भोपाल, 31 दिसंबर 2023: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी ने प्रदेश के नागरिकों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी है।
श्री पटवारी ने समूचे प्रदेशवासियों को नववर्ष की असीम शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि नया वर्ष प्रदेशवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि,प्रगति,उन्नति, शांति और भाई चारा, अमन चैन लेकर आए। किसानों के खेतों में खुशहाली लहलहाए, उद्योगों को तरक्की के पंख लग जाएं, युवाओं का भविष्य उज्जवल हो जाए, महिलाएं प्रदेश की प्रगति में आगे आएं। दलित, आदिवासी और पिछड़ा वर्ग सबसे अग्रणी भूमिका निभाएं। आइए नए साल में नए संकल्प के साथ मध्यप्रदेश को अव्वल बनाएं।
Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.
Post Views: 486,149