जिला शिवपुर मैं बुलेट बाइक सवार चालक तेज आवाज वह पटाखे की आवाज वाले साइलेंसर लगा कर कर उड़ा रहे कानून की धज्जियां l शासन प्रशासन मोन होकर चुप्पी सादे हुए जिले के अंदर देर श्याम होते ही निकल पढ़ते हैं, कॉलोनिया मोहल्ले गलियों में करते हुए तेज आवाज और पटाखे जैसी आवाज निकालते हैं जिसकी वजह से शहर के निवासी है परेशान तथा रास्ते में चलने वाले पैदल लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है l देर रात तक बुलेट सवार का रोज का यह नाटक हो गया है जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा ध्वनि तेज यंत्र पर रोक लगा दी गई है लेकिन जिले के प्रशासन द्वारा जिले में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही शासन प्रशासन मौन है बाइक बुलेट गाड़ी से ना तो साइलेंसर हटाए जा रहे हैं ना उन पर जुर्माना ठोकर जा रहे हैंl अगर प्रशासन द्वारा कठोर कार्रवाई हो जब जाकर जिले की जनता को राहत मिलेगी इन बुलेट चालकों सेl
Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.