कोहेफिजा इलाके में एक फ्लैट का ताला तोड़कर एक लाख के जेवर हुए चोरी
भोपाल राजधानी में लगातार चोरी की वारदातें सामने आते जा रही हैं I राजधानी के कोहेफिजा थाना इलाके में बने सहज अपार्टमेंट में रहने वाली नीतू मारण नाम की महिला अपने परिजनों के साथ शहर के बाहर गई हुई थी I जब वह गुरुवार को सुबह घर आई तो उनके घर का ताला टूटा मिला I
अंदर जाकर उन्होंने देखा तो गोदरेज की अलमारी भी टूटी थी I अज्ञात चोर गोदरेज की अलमारी में रखे 10 हजार रुपए नगद और एक लाख रुपए के सोने चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए I
उधर राजधानी के जहांगीराबाद इलाके में राजू फूल भंडार में चोरों ने सेंध लगाई और अंदर घुस कर दुकान की तिजोरी में रखें नगद 25 हजार रूपए कैमरा डीवीआर चुरा कर फरार हो गए ।
