Explore

Search

Sunday, December 22, 2024, 11:50 am

Sunday, December 22, 2024, 11:50 am

मोदी के दिल में एमपी, भाजपा एक मात्र पार्टी, जो विकास करती है

Madhya Pradesh BJP development
Share This Post

मध्यप्रदेश में भारी बहुमत से बनेगी भाजपा सरकार

मोहब्बत की दुकान के नाम पर राहुल ने खोली झूठ की दुकान

मेरे श्राद्ध की दुआ करने वाले जिए लंबी उम्र, रहें सुखी

कमलनाथ झूठे, उन्होंने राहुल को अपनी उम्र भी झूठ बताई – शिवराज सिंह चौहान

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को भाजपा के चुनावी प्रचार का शंखनाद कर दिया है। उन्होंने सबसे पहले भोपाल उत्तर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी श्री आलोक शर्मा के समर्थन में विशाल रोड किया तत्पश्चात सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि मोदी के दिल में एमपी है और भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र पार्टी है जो विकास करती है।Madhya Pradesh BJP development


भाजपा की विजय का संकल्प लेकर आया हूँ

श्री चौहान ने कहा कि मैं उत्तराखंड से गंगा जी की पूजा करके आया हूं और एक ही संकल्प लेकर आया हूं कि मध्यप्रदेश की धरती पर भारी बहुमतों से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाएंगे। भाजपा ने मध्यप्रदेश के विकास को निरंतर नई गति दी है। विकास की इस रफ्तार को दोगुनी करने के लिए हम फिर मैदान में हैं। मुझे विश्वास है कि आप सभी का आशीर्वाद मिलेगा। उन्होंने भोपाल की उत्तर विधानसभा में से भाजपा के प्रत्याशी आलोक शर्मा भारी बहुमतों से विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने कहा की आलोक शर्मा ने भोपाल महापौर रहते हुए अनेकों विकास कार्य किए हैं। वह इस क्षेत्र की तकदीर और तस्वीर बदल सकते हैं।Madhya Pradesh BJP development


मेरे श्राद की दुआ करने वाले भी भाजपा शासन में ही सुखी रह सकते है

मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि राहुल बाबा से लेकर कमलनाथ तक रोज कांग्रेसी गाली देते रहते हैं। उन्होंने कहा कल तो कांग्रेस के कुछ लोगों ने ट्वीट कर मामा का श्राद्ध भी करवा दिया। मामा तेरा श्राद्ध हो गया। उन्होंने कहा मेरे मरने की भी दुआएं की जा रही हैं। कांग्रेस के लोग दिन-रात, सुबह-शाम एक ही नाम शिवराज चौहान रटते रहते हैं,। कई बार नींद में भी चमक जाते हैं। उन्होंने कहा कि मैं जनता का सेवक हूँ अगर मर भी जाऊंगा तो राख के ढेर से फीनिक्स पक्षी की तरह अपनी जनता की सेवा के लिए पैदा हो जाऊंगा। उन्होंने कहा मेरे श्राद की की दुआ करने वालों मैं भगवान से दुआ करता हूं तुम्हें लंबी उम्र दे और भाजपा के शासन में तुम भी सुखी रहो।Madhya Pradesh BJP development


कांग्रेस ने कर दिया तबाह और बर्बाद

उन्होंने कांग्रेस पर हमलावर होते हुए कहा कि ये वो कांग्रेस है जिसने देश को तबाह और बर्बाद किया। यह वही कांग्रेस है जिसने भारत को घोटालों का देश बनाने का पाप किया था। इन्होंने कितने घोटाले किए। कोयला घोटाला, 2जी घोटाला, 3जी घोटाला, 4जी घोटाला, जीजा जी घोटाला, घोटाले पर घोटाले जिन्होंने किए वह हमसे आंख मिलाकर बात करने की कोशिश करते हैं।Madhya Pradesh BJP development


राहुल ने खोल रखी है झूठ की दुकान

श्री चौहान ने कहा कि राहुल गांधी कहते हैं, “मोहब्बत की दुकान लेकिन राहुल गांधी ने झूठ की दुकान खोल रखी है। उन्होंने कहा कि झूठ की दुकान तुमने खोल रखी है। तुमने बच्चों के लैपटॉप बंद करवा दिए, तुमने वचन दिया था कि हर बच्चे को 4 हजार रूपए बेरोजगारी भत्ता देंगे। भोपाल वालों एक को भी दिया क्या..? बेरोजगारी भत्ता देंगे, समूह का कर्ज माफ करेंगे, दूध पर 5 लीटर बोनस देंगे, गैस सस्ती देंगे, एक भी वादा पूरा किया क्या..? उल्टे मामा की सभी योजनाएं बंद कर दी और कमलनाथ ने वल्लभ भवन को दलाली का अड्डा बना दिया था। उन्होंने सभा के दौरान कमलनाथ से राहुल गांधी द्वारा पूछी गई उम्र पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कमलनाथ की उम्र 77 साल है लेकिन राहुल गांधी 72 साल ही बता रहे, कमलनाथ ने राहुल गांधी को अपनी उम्र भी झूठी बताई, ये कांग्रेसी कितना झूठ बोलते है।Madhya Pradesh BJP development


भोपाल उत्तर विधानसभा को कांग्रेस ने विकास से दूर रखा

श्री चौहान ने सभा के दौरान उपस्थित जनसमूह से सवाल करते हुए कहा कि भोपाल वालो मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि वर्षों तक कांग्रेस ने प्रदेश और देश पर राज किया था। जबकि हमने प्रदेश में 17 साल सरकार चलायी, कांग्रेस ने तो 60 साल सरकार चलायी। प्रदेश की जनता के लिए कांग्रेस क्या किया..? भोपाल उत्तर विधान को कांग्रेस ने विकास से दूर रखा। आलोक शर्मा भोपाल उत्तर की तकदीर और तस्वीर बदल सकते हैं। उन्होंने भोपाल महापौर के रूप में भी बहुत विकास कार्य कराएं हैं।


मैंने कभी भेद नहीं किया

श्री चौहान ने कहा मैंने कभी किसी में भेद नहीं किया। मेरी बहनों मैंने बेटी को लाडली लक्ष्मी बनाया। बहने मेरे लिए बहनें हैं, बेटियां मेरे लिए बेटियां हैं। वह कौन सी जाति की है, कौन से धर्म की है, ये मैंने कभी नहीं देखा। यह तुम्हारी जिंदगी बदलने के लिए हैं। ये कोस रहे हैं मामा को, गाली देते हैं, लेकिन ये मामा है, भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। जिसने बेटी को पहले लाडली लक्ष्मी बनाया और कहा कि “बेटा-बेटी को बराबर मानो।“
मिस्बाह जैसे भांजों को मामा कभी निराश नहीं करेगा

सभा के पूर्व का घटनाक्रम सुनाते हुए श्री चौहान ने कहा अभी एक छोटा सा बच्चा मेरे पास आया था, इस बेटे ने मुझे एक चिट्ठी लिखी है। शिवराज मामा! निवेदन है कि, मेरे अब्बा 4 महीने से बीमार हैं वो चल नहीं पा रहे हैं, उनके पांव काम नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा मैं अभी तुम्हारे अब्बा से भी मिलूंगा और जो तुमने कहा है कि मामा उनके इलाज में मदद करो बेटा पूरा इलाज होगा चिंता मत करना। मिस्बाह जैसे भांजों को ये मामा कभी निराश नहीं करेगा। तुम्हारे पापा जल्द ही ठीक होंगे।Madhya Pradesh BJP development


Share This Post

Leave a Comment