विधायक की वाहन सेवा से होगा वैदिक निस्तारण
छतरपुर। छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी पज्जन भैया के द्वारा नगर की सामाजिक संस्था एकता जागृति मंच के आग्रह पर प्रारंभ की गई निर्माल्य विसर्जन सामग्री वाहन योजना के माध्यम से मंदिरों की विसर्जन योग्य सामग्री का एकत्रीकरण प्रारंभ हो गया है।
सावन के प्रथम सोमवार के अवसर पर विधायक आलोक चतुर्वेदी की धर्मपत्नि ममता चतुर्वेदी की उपस्थिति में एकता जागृति मंच की सदस्यों ने इस सामग्री को एकत्रित कर वाहन में रखा। अब यह वाहन इस विसर्जन योग्य सामग्री का वैदिक निस्तारण करेगा। इस सामग्री से पौधारोपण के लिए उपयोगी खाद का निर्माण किया जाएगा। यह वाहन मंगलवार को भी सभी मंदिरों से सामग्री का एकत्रीकरण करेगा। सोमवार को प्रताप सागर स्थित नर्मदेेश्वर मंदिर में इस अवसर पर एकता जागृति मंच की ओर से माया दीक्षित, धीरज मिश्रा, शिवानी चौरसिया, प्रियंका अग्रवाल, मंजू शर्मा, स्मिता खरे, आशा खरया, किरण बृजपुरिया, साधना गुप्ता, अध्यक्ष दीपा खरया, नीलू नौगरैया, रश्मि रूसिया, ममता बरसैयां, नीता खरया, डॉली पंसारी, सरोजनी, शिप्रा पहारिया, मनीषा डोंगरे, प्रभा बरसैयां, सावित्री रावत, वंदना टिकरया, अनीता गुप्ता, रचना अग्रवाल, नीतू अग्रवाल उपस्थित रहीं।
