Explore

Search
Close this search box.

Search

Saturday, July 27, 2024, 12:36 pm

Saturday, July 27, 2024, 12:36 pm

Search
Close this search box.

ब्रिज बिजनेस चैंबर्स इंडस्ट्री फेडरेशन द्वारा श्री राजा बुंदेला का सम्मान एवं स्वागत भोपाल समाचार

Share This Post

ब्रिज बिजनेस चैंबर्स इंडस्ट्री फेडरेशन द्वारा होटल ताज फ्रंट लेक व्यू भोपाल में श्री राजा बुंदेला जी के सम्मान में स्वागत समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मप्र के जाने-माने उद्योगपति शामिल हुए। श्री राजा बुंदेला का स्वागत ब्रिज के संस्थापक निदेशक श्री पी टेकवानी और आनंदम ग्रुप के अध्यक्ष और ब्रिज के संयोजक तथा राष्ट्रीय बोर्ड सदस्य श्री अशोक आनंद ने किया और उन्हें आजीवन सदस्य के रूप में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। ब्रिज के पहले सदस्य तथा ब्रिज फेडरेशन के राष्ट्रीय समन्वय परिषद के अध्यक्ष श्री मुकेश शर्मा एवं डॉ. आर.एस. गोस्वामी ने बुंदेला जी का बैच एवं पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदन किया। कार्यक्रम में ब्रिज और मध्य प्रदेश महासंघ के बीच गठबंधन की संभावनाओं पर भी चर्चा हुई। श्री राजा बुंदेला जी ने अपने भाषण में ब्रिज फेडरेशन द्वारा भारत में लाई जा रही नई संभावनाओं की सराहना की और अफ्रीका और भारत के मध्य ब्रिज
फेडरेशन के माध्यम से नई पीढ़ी के लिए पहल करने का आह्वाहन किया एवं श्री टेकवानी जी के उद्यम की भी सराहना की।
भारत और अफ्रीका को जोड़ने के लिए किए गए प्रयास का विस्तृत ब्योरा दिया गया। कार्यक्रम में शामिल हुए अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी अपने-अपने वक्तव्य में अफ्रीका में उद्यमिता की नई संभावनाओं के बारे में अपनी जिज्ञासा व्यक्त की। लघु उद्योग भारती की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती उमा शर्मा ने उद्योगों की उपज के संबंध में अंतर्राष्ट्रीय पहुंच पर समन्वय की संभावनाएं तलाशने की भी इच्छा व्यक्त की। ब्रिज के बोर्ड सदस्य श्री प्रवीण राय ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कृषक उत्पादक संगठन उद्यमियों की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की। स्वागत भाषण में डॉ. पूजा कश्यप एवं सुश्री कंचन किशोर ने एफएमसीआई ग्रुप द्वारा शिक्षा उद्योग एवं आयुर्वेदिक उद्योगों पर चलाये जा रहे प्रोजेक्टों पर एक-एक कर के प्रकाश डाला। उद्योगपति श्री राजवीर सिंह,
श्री मनमोहन खन्ना, श्री तेजकुल पाली, श्री योगेश खरब, श्री रजत चतुर्वेदी, सुश्री शुभा, श्री रमन आनंद, श्री गगन आनंद, सुश्री हिना अरशद, बैंकर श्री पंकज अग्रवाल, चार्टर्ड अकाउंटेंट श्री अशोक अग्रवाल आदि भी उपस्थित थे।


Share This Post

Leave a Comment