300 लोगों की हुई जांच, 35 नेत्र रोगियों को मोतियाबिंद हेतु चयनित कर चित्रकूट भेजा गया
छतरपुर । नगर के प्रतिष्ठित प्राचीन श्री श्री 1008 श्री स्वर्ण श्रंगार हनुमान टोरिया मंदिर पर एक दिवसीय निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया । प्रति माह की 26 तारीख को लगाने वाला निशुल्क नेत्र शिविर के तेरहवे वर्ष के छठवें शिविर का आयोजन संपन्न हुआ । यह शिविर शक्कर व्यवसायी कमलेश बरसैंया ने अपने पिता स्व.बद्री प्रसाद एवं माता स्व.श्रीमती गुलाब रानी बरसैया की स्मृति में आयोजित किया था । समिति के सदस्य गिरजा पाटकर ने बताया इस शिविर में सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट से आई 10 लोगो की टीम में डॉक्टर अरविन्द मिश्रा एवं डॉक्टर प्रदीप मिश्रा के द्वारा 300 नेत्र रोगियों का नेत्र परीक्षण किया गया तथा उन्हें दवा एवं चश्मा वितरित किए गए तथा 35 मरीजों को मोतियाबिंद हेतु चयनित किया जिन्हे सदगुरु नेत्र चिकित्सालय के सहयोग से निशुल्क चित्रकूट भेजा गया । इस शिविर की खास बात यह रही इस शिविर का सहयोग कर रहे कमलेश वरसैया, निक्की वरसैया, अर्पित वरसैया तथा परिवार ने खुद मानवता का धर्म निभाते हुए मरीजों के पंजीयन किये तथा दूर दराज से आए मरीजों को अपने हाथों से भोजन भी कराए । हनुमान टोरिया सेवा समिति ने वरसैया परिवार का ह्रदय से धन्यवाद ज्ञापित किया ।
इस अवसर पर राजकुमारी वरसैया, निक्की वरसैया, अर्पित वरसैया ,हरि अग्रवाल ,गिरजा पाटकर, जग्गू असाटी, पप्पू माली, संतोष नामदेव ,लालू गुप्ता, लखन सोनी, अरविंद खरे, नारायण मिश्र, पप्पू महाराज, आशु शर्मा, राकेश सेन, प्रिंस गुप्ता ,मयंक नामदेव, राजकुमार बर्मा , बाबू सहित अन्य लोग उपस्थित रहे
Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.