अरेरा कॉलोनी के सेंट जोसेफ स्कूल की आठवीं कक्षा की थी छात्रा
भोपाल राजधानी में रविवार को शाम 6 बजे से लेकर रात 9 बजे तक जोरदार बारिश के बीच तेज आवाज में बिजली कड़क रही थी और कई स्थानों पर बिजली गिरी भी राजधानी के अरेरा कॉलोनी क्षेत्र से सटे ईश्वर नगर में शाम 6:15 बजे अपने घर की छत पर टहल रही 13 वर्षीय देविका यादव को बिजली ने अपनी चपेट में ले लिया कुछ देर बाद ही देविका बेहोश हो गई परिजनों से भागे भागे देविका को जेपी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे एम्स अस्पताल रेफर कर दिया कुछ ही देर में परिजन उसे एम्स अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया इस मामले में डॉक्टर ने प्रथम दृष्टया बिजली गिरने से मौत होने का मामला बताया है इस मामले में मिसरोद थाने के सब इंस्पेक्टर धाकड़ ने बताया कि बच्ची के गले में काला धागा डाला हुआ था वह भी जल गया था और उसके निशान स्पष्ट दिखाई दे रहे थे परिजनों के मुताबिक बच्ची 6:00 जब तेज बारिश का दौर चल रहा था और बिजली कड़क रही थी तब वह तीसरी मंजिल पर स्थित अपने घर की छत पर खड़ी थी देविका के पिता विशाल यादव घर के नीचे वाली दुकान में किराने सामान बेचने का काम करते हैं देविका सेंट जोसेफ कोएड स्कूल में आठवीं कक्षा की छात्रा थी पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम किया है और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है उधर राजधानी के मिसरोद इलाके में एक 35 साल के युवक की छत से गिरकर मौत होने का मामला भी सामने आया है इस मामले में बताया गया है कि 35 वर्षीय शेरू विश्वकर्मा पुत्र शंकरलाल निवासी ग्राम दीपड़ी मिसरोद इलाके में एक बिल्डिंग में काम कर रहा था कि अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे आ गिरा उसे आसपास के लोग एम्स अस्पताल लेकर आए जहां उसकी मौत हो गई
