लोगों की जिंदगी रोशन करना अनुकरणीय- ज्योति चौरसिया
छतरपुर, सरानी दरवाजा बाहर स्थित महालक्ष्मी मंदिर में नगर अग्रवाल समाज द्वारा बुधवार को लगाए गए निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में 137 मरीजों ने अपनी आंखों की जांच कराकर आवश्यक परामर्श लिया साथ ही मोतियाबिंद के मरीजों को चित्रकूट भेजा गया।
अग्रवाल समाज के मीडिया प्रभारी रामकिशोर अग्रवाल ने बताया कि माँ कमलाबाई और पिता दीनदयाल अग्रवाल की स्मृति में दद्दा मेडिकल के संचालक पुरुषोत्तम अग्रवाल के सहयोग से आयोजित शिविर में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचीं नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति चौरसिया ने कहा कि अपने परिजनों की स्मृति में इस तरह के निशुल्क शिविर लगाकर लोगों की आंखों के बहाने उनकी जिंदगी रोशन करने का यह काम सराहनीय और अनुकरणीय है।
माता महालक्ष्मी और महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन से शुरू इस शिविर में सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट के डॉक्टरों की टीम डॉ अरविन्द मिश्रा, अभिषेक, ओंकार यादव, मनेन्द्र कुमार और मनीष ने 137 मरीजों की आंखों की जांच कर उचित सलाह दी और दवा व चश्मा प्रदान किए तथा जिन मरीजों को मोतियाबिंद की शिकायत थी उन्हें ऑपरेशन के लिए निशुल्क ही चित्रकूट ले जाया गया। शिविर में सभी मरीजों को खिचड़ी प्रसाद और भोजन की व्यवस्था की गई थी।
इस अवसर पर अग्रवाल समाज के जिलाध्यक्ष प्रभात अग्रवाल, अग्रसेन ट्रस्ट के अध्यक्ष जय नारायण अग्रवाल, मनोहर राठ वाले, नगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, महिला मंडल अध्यक्ष सोनम अग्रवाल, अग्रवाल महासभा के जिलाध्यक्ष आनन्द अग्रवाल, अग्रवाल महासभा की महिला इकाई की जिलाध्यक्ष ज्ञानू अग्रवाल, शिविर के सहयोगी पुरुषोत्तम अग्रवाल, कार्यवाहक नगर अध्यक्ष रोहित अग्रवाल, सौरभ सनी, हर्षित टीटू, अनिल बंटी, संतोष खैरी, संजय राठ वाले, राजेश एम्पोरियम, नवयुवक मंडल अध्यक्ष शिवम शानू, गोलू, पियूष, शिवम, संस्कार, अभिषेक, लालू गुप्ता सहित बड़ी संख्या में महिला मंडल, नवयुवक मंडल के सदस्य मौजूद रहे।
