सिलेण्डर बदलते समय लीक हुई गैस ने पकड़ी ली थी आग
छतरपुर। रविवार को कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 4 के टौरिया मोहल्ले के पास रहने वाले परिवार का एक सदस्य सुबह के वक्त गैस सिलेण्डर बदल रहा था तभी सिलेण्डर ने आग पकड़ ली और आग की चपेट में आकर गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। गनीमत रही कि घर के सभी सदस्य समय रहते बाहर निकल आए थे अन्यथा जनहानि भी हो सकती थी। बाद में फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।
पीडि़त परिवार के दिलीप साहू ने बताया कि वह सुबह से घर में गैस सिलेण्डर बदल रहा था तभी अचानक सिलेण्डर से गैस निकलने लगी। उसने गैस के रिसाव को रोकने का काफी प्रयास किया लेकिन उसके प्रयास नाकाम रहे और इसके बाद सिलेण्डर ने आग पकड़ ली। मौके की नजाकत को भांपते हुए दिलीप ने सबसे पहले परिवार के सभी सदस्यों को घर से बाहर निकाला और इसके बाद फायर ब्रिगेड तथा पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड के साथ-साथ एसडीआरएफ टीम भी मौके पर पहुंच गई थी लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक घर में रखा गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया था। दिलीप ने बताया कि घर में रखे फ्रिज सहित तकरीबन 1 लाख रुपए की सामग्री इस आगजनी में नष्ट हुई है।
Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.