सड़क दुर्घटना में 6 बेटियों के पिता की हुई मौत
बेसहारा हुआ परिवार, प्रशासन से लगाई मदद की गुहार
छतरपुर। सोमवार को जिले के मातगुवां थाना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई है। बताया गया है कि मृतक की 6 बेटियां हैं और उसका परिवार बेहद गरीब है। परिवार के मुखिया की मौत हो जाने के बाद पूरे परिवार के सामने भरण-पोषण का संकट खड़ा हो गया है। मृतक के परिजनों से शासन से मदद दिलाए जाने की गुहार लगाई है।
मृतक मिजाजी आदिवासी निवासी सांकरी बरा के भतीजे कमला कोंदर ने बताया कि मिजाजी अपने रिश्तेदारी में ग्राम गढ़ा बरद्वाहा गया हुआ था। यहां से वापिस लौटते वक्त रास्ते में एक यात्री बस ने उसे टक्कर मार दी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया था। घटना के बाद मिजाजी को जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। इसी दौरान मृतक के परिजनों ने बताया कि मिजाजी के परिवार में उसके पिता और पत्नी के अलावा 6 बेटियां हैं जिनके भरण-पोषण की जिम्मेदारी उसके ऊपर थी लेकिन मिजाजी की आकस्मिक मौत हो जाने के कारण उसका परिवार बेसहारा हो गया है। परिजनों ने जिला प्रशासन से मदद की मांग की है।
