गौरिहार। छतरपुर जिले की चंदला विधानसभा क्षेत्र के अधिकतर विद्यालयों की स्थिति दयनीय बनी हुई है। माध्यमिक कन्या विद्यालय खड्डी के कमरों की हालत यह है कि दीवारों में बड़ी-बड़ी दरारें हैं और बरसात के चलते कक्षाएं खुले मैदान में संचालित हो रही हैं। यहां चारों तरफ बड़ी बड़ी घास होने से जीव-जंतुओं का खतरा बना हुआ है।
विद्यालय में बिजली का कनेक्शन तक नहीं है। छात्राओं ने बताया कि शौचालय की व्यवस्था ठीक न होने से छात्राओं को खुले में जाना पड़ रहा है। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया कि पूर्व में जन शिक्षा केन्द्र में शिकायत की थी और क्षेत्रीय विधायक से गुहार लगाई गई थी लेकिन हालत जस के तस बने हुए हैं। भवन की हालत जर्जर होने से अनहोनी की संभावना बनी हुई है।
वहीं छात्राओं ने बताया कि चुनाव के बाद से विधायक कभी भी विद्यालय की स्थिति देखने नहीं आए हैं।
Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.