राजनगर। आवारा गौवंश के आतंक से त्रस्त क्षेत्र के सैकड़ों किसान गुरूवार को आवारा गायों को लेकर एसडीएम के पास पहुंचे। किसानों ने कहा कि हमारी फसलों को आवारा गायों के द्वारा नष्ट किया जा रहा है। उन्हें दिन-रात जागकर फसलों की रखवाली करना पड़ रहा है।
किसानों ने बताया कि गौपालन करने वाले लोग दूध का दोहन करने के बाद गायों को खुला छोड़ देते हैं, और फिर यही गायें खेतों में जाकर फसलों को नष्ट करती हैं। रात के वक्त यही आवारा गौवंश सड़कों पर बैठता है जिससे सड़क दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। किसानों ने कहा कि सरकार द्वारा बनवाई गई गौशालाओं में माफियाओं का कब्जा है जिस कारण से इन गौशालाओं का भी कोई लाभ नहीं है।
गौशालाओं के नाम पर लाखों रुपए का भ्रष्टाचार किया जा रहा है। प्रदर्शन के बाद एसडीएम को दिए गए ज्ञापन के माध्यम से किसानों ने क्षेत्र में बनी गौशालाओं को विधिवत संचालन करवाने, आवारा गौवंश को इन गौशालाओं में शिफ्ट कराने और गायों को खुला छोडऩे वाले गौपालकों पर कार्यवाही करने की मांग की है। एसडीएम ने आवेदन लेकर 10 दिवस में कार्यवाही का भरोसा दिया है।
Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.