Explore

Search

Monday, December 23, 2024, 2:27 pm

Monday, December 23, 2024, 2:27 pm

एक विषय में फेल होने से हताश छात्र ने खाया जहर

Share This Post

छतरपुर। जिला मुख्यालय पर रहकर पढ़ाई करने वाला छात्र परीक्षा में एक विषय में फेल हो जाने के कारण हताश हो गया और उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। गनीमत रही कि समय रहते छात्र के दोस्तों ने उसे अस्पताल पहुंचा दिया जिसके चलते उसकी जान बच गई है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक लवकुशनगर क्षेत्र के परसनियां गांव का रहने वाला दशरथ प्रजापति छतरपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत क्रेशर के पास किराए के घर में रहकर कक्षा 12वीं की पढ़ाई कर रहा था। परीक्षा परिणाम सामने आया तो इतिहास विषय में दशरथ फेल था। इसी बात से हताश होकर दशरथ ने शुक्रवार को अज्ञात जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जैसे ही उसके दोस्तों ने देखा वैसे ही वे उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल ले आए और समय पर इलाज मिल जाने के कारण उसकी जान बाल-बाल बच गई है। घटना की जानकारी उसके परिजनों को भी दे दी गई है।


Share This Post

Leave a Comment