Explore

Search
Close this search box.

Search

Monday, September 16, 2024, 1:27 am

Monday, September 16, 2024, 1:27 am

Search
Close this search box.

बेटी की मौत की हो निष्पक्ष जांच

Share This Post

मृतिका के पिता ने ससुराल पक्ष पर लगाए हत्या के आरोप

छतरपुर। ईशानगर थाना क्षेत्र के ग्राम छिमनीपुरवा के रहने वाले मंजू कुशवाहा ने अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के सहयोग से पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देते हुए बेटी की मौत के मामले में निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। पिता का आरोप है कि उनकी बेटी की गला दबाकर हत्या की गई और इसे आत्महत्या का रूप दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक को आवेदन देते हुए मंजू कुशवाहा ने बताया कि 4 वर्ष पहले उसने अपनी बेटी हेमवती का विवाह ओरछा रोड थाने के पीछे नारायणपुरा में रहने वाले सोनू कुशवाहा पुत्र राजू कुशवाहा के साथ की थी। अपनी हैसियत के मुताबिक विवाह करने के बावजूद ससुराल पक्ष और दहेज लाने की बात कहकर बेटी को प्रताडि़त करने लगा था। एक वर्ष पहले बेटी हेमवती ने प्रताडऩा की शिकायत भी थाने में की थी। 25 मई की रात करीब 8 बजे उसकी बेटी ने फोन पर मां से बात करने की इच्छा जताई लेकिन खेत में होने के कारण बात नहीं हो सकी थी। इसी रात करीब डेढ़ बजे उसकी बेटी के पति सोनू का फोन आया कि हेमवती बीमार है और बोल नहीं रही है। मंजू ने अस्पताल ले जाने की सलाह देते हुए स्वयं अस्पताल पहुंचने की बात कही लेकिन जब अस्पताल पहुंचे तो ज्ञात हुआ कि उनकी बेटी का शव पोस्टमार्टम हाउस में रखा है। पिता का आरोप है कि बेटी को ससुराल पक्ष ने मार डाला है। इसलिए इस पूरे मामले की सूक्ष्मता से जांच की जाकर दोषियें के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाए।


Share This Post

Leave a Comment