Explore

Search

Wednesday, July 30, 2025, 6:27 am

Wednesday, July 30, 2025, 6:27 am

LATEST NEWS
Lifestyle

नपाध्यक्ष के साथ पार्षदो एवं नपा स्टाफ ने किया वृक्षारोपण

वृक्षारोपण
Share This Post

छतरपुर। गौरईया रोड पर एएचपी घटक अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के बनाए गए मकानो के पास (वृक्षारोपण) स्थित पार्क और सड़क किनारे हरियाली अमावस्या के अवसर पर नपाध्यक्ष ज्याति चौरिसया के निर्देशन में पार्षदो एवं नपा स्टाफ के द्वारा पौधरोपण किया गया।

चलो पौधा लगाएं, पर्यावरण बचाएं स्लोगन के साथ शहर में नगर पालिका के द्वारा विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाकार पौधे रोपित किए जा रहे हैं।

ADD JHARKHAND

वृक्षारोपणनपाध्यक्ष ज्योति चौरसिया ने कहा कि, पर्यावरण का संरक्षण करने ज्यादा से ज्यादा अपने जीवन में वृक्ष लगाने का संकल्प लें। पौध रोपण के बाद उन्होने प्रधानमंत्री शहरी आवास परिसर का निरीक्षण किया एवं परिसर में व्यवस्थाओं को देखा। इस मौके पर पार्षद गट्टी यादव, दिलीप रैकवार, रामप्रशन्न शर्मा, जयराम दुबे, कालीचरण सेन एवं नगर पालिका से विद्या पटेरिया, नीतेश चौरसिया सहित अन्य स्टॉफ मौजूद रहा।

 


Share This Post

Leave a Comment