भोपाल, 14/02/2024। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा एवं वरिष्ठ नेता व न्यू ज्वाइनिंग टोली के प्रदेश संयोजक डॉ. नरोत्तम मिश्रा के समक्ष छिंदवाडा जिले के साहू समाज के राष्ट्रीय, प्रदेश व जिला पदाधिकारी एवं कांग्रेस के बड़वानी जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्री वीरेन्द्र सिंह राठौर दरबार व जिले के कांग्रेस पदाधिकारी और ने भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विकास कार्यो से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले कांग्रेस नेताओं व साहू समाज के राष्ट्रीय, प्रदेश व जिला पदाधिकारियों को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा व न्यू ज्वाइनिंग टोली के प्रदेश संयोजक डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने पार्टी का अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया। छिंदवाड़ा जिले से कांग्रेस के नेता व राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्री प्रकाश साहू, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अशोक साहू, राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री गिरीश साहू, नगर अध्यक्ष श्री सोनू साहू, युवा जिलाध्यक्ष श्री दीपक साहू, राजनैतिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष श्री अंबर साहू सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी पार्टी में शामिल हुए हैं। बड़वानी जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्री वीरेन्द्र सिंह राठौर दरबार, मंडल अध्यक्ष श्री संजय गोयल, पूर्व नगर अध्यक्ष श्री किशोरीलाल, श्री सावन मखवाने, श्री महेश जुलवान्या बडो, श्री आदित्य निगवाल, श्री संजू बडोले, श्री राकेश बडोले, श्री जैतराम डेहरिया, वैश्य समाज नगर अध्यक्ष श्री अंतिम अग्रवाल, महामंत्री श्री सलील बंसल, साहू समाज के जिलाध्यक्ष श्री नवनीत साहू, श्री राजेन्द्र सिंह राठौर, श्री सौरभ राठौर सहित बडी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारियों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में पार्टी का विस्तार हो रहा है-श्री विष्णुदत्त शर्मा
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि आज छिंदवाड़ा जिले के सैकड़ों नौजवानों ने कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं। बड़वानी जिला कांग्रेस के 15 वर्षों से अध्यक्ष रहे और पूर्व विधायक श्री वीरेंद्र सिंह दरबार भी अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। मैं सभी का भाजपा परिवार में स्वागत करता हूं। राम नाम की गंगा बह रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश को आगे ले जाने के लिए जारी इस यात्रा में सभी सम्मिलित होने के लिए भाजपा में शामिल हो रहे हैं। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में पार्टी का विस्तार हो रहा है। हम सब मिलकर पार्टी को और मजबूत बनाएंगे।
Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.