हबीबगंज रेलवे कालोनी स्थित स्पोर्ट ग्राउण्ड में आयोजित पश्चिम मध्य रेल भोपाल मंडल के भारत स्काउट्स एवं गाईडस की तीन द्विवसीय पंचम जिला रैली का समापन आज दिनांक 28.03.2024 को मंडल रेल प्रबंधक श्री देवाशीष त्रिपाठी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक श्री देवाशीष त्रिपाठी का स्वागत स्काउटिंग परंपरा के अनुसार किया गया तथा स्काउट्स एवं गाइड्स ने गॉर्ड-ऑफ-ऑनर दिया। तदोपरांत मण्डल रेल प्रबंधक एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण उपरान्त अतिथियों का स्वागत एवं स्कार्फिंग की गई।
भारत स्काउट्स एवं गाईडस के बच्चों द्वारा कई साहसिक गतिविधियों, खेलो का आयोजन, रंगोली व चित्रकला कला प्रदर्शनी, स्काउट्स गाइड्स कैंप की रोमांचक जानकारी, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। इस रैली में मुख्य अतिथि द्वारा अधिकारीगण एवं कर्मचारियों को ट्रॉफी एवं स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया।
पंचम जिला रैली भोपाल का शुभारम्भ दिनॉक 27.03.2024 को किया गया, जिसमें ध्वजारोहण कर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमोे के साथ साथ केम्पक्राफ्ट, टेन्ट पिचिंग एवं केम्पफायर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन स्काउट गाइड द्वारा किया गया। दिनॉक 28.03.2024 को ध्वजारोहण के उपरान्त जनजागरण रैली रेलवे कालोनी में निकाली गई एवं नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई। इसके पश्चात मेंहदी, चित्रकला, रंगोली एवं सहासिक खेलो का आयोजन स्काउट गाइड द्वारा किया गया। इसी तारतमय में दिनॉक 27.03.2024 से 29.03.2024 तक पंचम जिला रैली 2023-2024 का आयोजन स्काउट डैन रेलवे कालोनी हबीबगंज मे किया गया, जिसमें 26 स्काउट, 38 गाइड, 26 रोवर, 12 रेंजर, 01 कब एवं 29 लीडर्स के साथ कुल 132 सदस्यो ने प्रतिभागी के रुप में भाग लिया।
कार्यक्रम में अध्यक्षा महिला कल्याण संगठन भोपाल, मुख्य परियोजना प्रबंधक (गतिशक्ति यूनिट), मुख्य कार्यशाला प्रबंधक (सी.आर.डब्ल्यू), अपर मण्डल रेल प्रबंधक (द्वय), उप मुख्य कार्मिक अधिकारी (सी.आर.डब्ल्यू), वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी, समस्त शाखा अधिकारी, रेलवे स्काउट्स गाइड्स टीम एवं रेलकर्मी तथा उनके परिवारजन उपस्थित रहे।
Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.