छतरपुर। नियम विरुद्ध तरीके से शहर में संचालित किए जा रहे वाटरपार्क और स्वीमिंग पूल संचालकों को नोटिस दिए जाने की बात छतरपुर नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी ओमपाल सिंह भदौरिया द्वारा कही गई है। उल्लेखनीय है कि उक्त वाटरपार्क और स्वीमिंग पूल संचालकों द्वारा शासन को राजस्व का चूना लगाकर लाखों रुपए कमाए जाने की शिकायतें सामने आई हैं, जिसको संज्ञान में लेकर सीएमओ ने कहा है कि जब तक नियमावली पूरी नही होगी तब तक वाटरपार्क संचालक कोई भी गतिवधि संचालित नही होगी।
