Explore

Search
Close this search box.

Search

Sunday, September 8, 2024, 6:45 am

Sunday, September 8, 2024, 6:45 am

Search
Close this search box.

वाटरपार्क संचालको को जारी होंगे नोटिस: सीएमओ

Share This Post

छतरपुर। नियम विरुद्ध तरीके से शहर में संचालित किए जा रहे वाटरपार्क और स्वीमिंग पूल संचालकों को नोटिस दिए जाने की बात छतरपुर नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी ओमपाल सिंह भदौरिया द्वारा कही गई है। उल्लेखनीय है कि उक्त वाटरपार्क और स्वीमिंग पूल संचालकों द्वारा शासन को राजस्व का चूना लगाकर लाखों रुपए कमाए जाने की शिकायतें सामने आई हैं, जिसको संज्ञान में लेकर सीएमओ ने कहा है कि जब तक नियमावली पूरी नही होगी तब तक वाटरपार्क संचालक कोई भी गतिवधि संचालित नही होगी।

वाटरपार्कप्रदेश के अन्य जिलों में भी इस तरह की कार्यवाही की गई है, जिसमें नियम पूरे न होने पर प्रशासन ने वाटर पार्कों एवं स्वीमिंग पूलों को बंद करवा दिया, साथ ही संचालकों पर प्रकरण बना कर वसूली के निर्देश दिए गए हैं। अब देखना यह है कि अगर नियम पूरे नही पाए गए तो छतरपुर का प्रशासन इन वाटरपार्क और स्वीमिंग पूल संचालकों पर क्या कार्यवाही करता है। सीएमओ श्री भदौरिया के मुताबिक जल्द से जल्द नोटिस जारी किए जाएंगे और एक टीम बनाकर जांच कराई जाएगी।


Share This Post

Leave a Comment