शुक्रवार को श्रीनगर स्थित हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में छात्रसंघ के आरंभिक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विशेष रूप से शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने राज्य सरकार की ओर से शिक्षा क्षेत्र में चल रहे व्यापक सुधारों और विकास योजनाओं पर प्रकाश डाला।
मुख्यमंत्री ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड सरकार प्रदेश के विश्वविद्यालयों को शैक्षिक उत्कृष्टता के केंद्रों में बदलने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई अनेक नीतियों और योजनाओं के चलते प्रदेश तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर है।

मुख्यमंत्री ने यह भी उल्लेख किया कि उत्तराखंड देश का पहला ऐसा राज्य है, जिसने समान नागरिक संहिता (UCC) को लागू करने का ऐतिहासिक कदम उठाया है, जो सभी नागरिकों के लिए समान अधिकारों की दिशा में एक बड़ा प्रयास है।
सरकारी नौकरियों की स्थिति पर बोलते हुए उन्होंने बताया कि पिछले साढ़े तीन वर्षों में 22,000 से अधिक युवाओं को सरकारी सेवाओं में नियुक्ति दी गई है, जिससे राज्य की बेरोजगारी दर में 4.4% की उल्लेखनीय गिरावट आई है। साथ ही, नीति आयोग द्वारा जारी सतत विकास लक्ष्यों में उत्तराखंड को देशभर में सर्वोच्च स्थान प्राप्त हुआ है।
परीक्षा प्रणाली में पारदर्शिता लाने के लिए लागू किए गए नकल विरोधी कानून को मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों की मेहनत के सम्मान का प्रतीक बताया।
शैक्षिक अधोसंरचना पर बोलते हुए उन्होंने जानकारी दी कि राज्य में मॉडल कॉलेज, महिला छात्रावास, आधुनिक आईटी लैब्स, साइंस सिटी, एस्ट्रो पार्क और परीक्षा भवन जैसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स पर तेजी से कार्य चल रहा है। साथ ही, युवाओं के स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए अनुकूल वातावरण तैयार किया जा रहा है।
कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने भी शिरकत की और कहा कि राज्य सरकार शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने छात्रों और विश्वविद्यालय प्रशासन से शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के लिए साझा प्रयास करने का आग्रह किया।
विधायक विनोद कंडारी ने नए छात्रसंघ को शुभकामनाएं देते हुए विद्यार्थियों को सामाजिक दायित्व निभाने की प्रेरणा दी और विश्वविद्यालय को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. मनमोहन सिंह रौथाण, जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान, एसएसपी लोकेश्वर सिंह, कुलसचिव राजेश कुमार ढोडी, एडीएम अनिल गब्र्याल, प्रो. ओपी गुसाईं और छात्रसंघ अध्यक्ष जसवंत सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.