Explore

Search

Sunday, June 22, 2025, 10:43 am

Sunday, June 22, 2025, 10:43 am

LATEST NEWS
Lifestyle

मुख्यमंत्री ने दिया सख्त संदेश: राज्य में अवैध घुसपैठ और अपराधों के खिलाफ चलेगा विशेष अभियान

पुष्कर सिंह धामी
Share This Post

देहरादून में आयोजित राज्य स्तरीय पुलिस संगोष्ठी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस विभाग को स्पष्ट निर्देश दिए कि राज्य की सुरक्षा व्यवस्था को हर स्तर पर सशक्त और सतर्क बनाया जाए। उन्होंने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर राज्य में निवास कर रहे विदेशी घुसपैठियों के विरुद्ध प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर एक व्यापक जांच एवं कार्रवाई अभियान तत्काल शुरू करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने चेतावनी दी कि इन घुसपैठियों को दस्तावेज़ उपलब्ध कराने या संरक्षण देने वालों पर भी कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड की शांत छवि को बनाए रखने के लिए अपराधियों में डर और आम जनता में विश्वास — दोनों को संतुलित रूप से कायम रखना आवश्यक है।

पुलिस की कार्यशैली में बदलाव के संकेत

मुख्यमंत्री ने पुलिस कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे जनता के साथ सहयोगपूर्ण और संवेदनशील व्यवहार अपनाएं, लेकिन अपराधियों के प्रति सख्त रवैया बनाए रखें। थानों में जनसुनवाई की व्यवस्था को नियमित रूप से प्रभावी बनाने के निर्देश दिए गए ताकि आम नागरिकों को त्वरित न्याय मिल सके।

उन्होंने डीजीपी और अन्य अधिकारियों से यह भी अपेक्षा जताई कि थाना स्तर पर हो रही किसी भी अवैध गतिविधि में संलिप्त कर्मियों के विरुद्ध तुरंत कार्रवाई हो और कोई ढिलाई न बरती जाए।

साइबर अपराध और नशा तस्करी पर कठोर रुख

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य में बढ़ते साइबर अपराधों पर गहरी चिंता जताई और निर्देश दिए कि एफआईआर में देरी पर जवाबदेही तय की जाए। उन्होंने साइबर अपराधों से निपटने हेतु आमजन के बीच जागरूकता अभियान शुरू करने के भी निर्देश दिए।

नशा माफियाओं के खिलाफ अभियान को और तेज करने का संदेश देते हुए मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि युवाओं को नशे से दूर रखना सरकार की प्राथमिकता है।

आधारभूत ढांचे और तकनीकी संसाधनों में तेजी

बैठक में पुलिस थानों के आधुनिकीकरण, आवासीय सुविधाओं, और सीसीटीवी निगरानी व्यवस्था को मजबूत करने पर विशेष बल दिया गया। मुख्यमंत्री ने देहरादून सहित समूचे राज्य में सीसीटीवी कैमरा कवरेज की स्थिति की रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करने को कहा। साथ ही, ऊधमसिंहनगर में प्रस्तावित फॉरेंसिक लैब के लिए केंद्र सरकार से समन्वय बढ़ाने का निर्देश भी दिया।

पर्यटन एवं चारधाम यात्रा के लिए विशेष तैयारी

नैनीताल में कैंची धाम को लेकर मुख्यमंत्री ने 10 दिनों के भीतर हैलीपैड निर्माण पूरा करने के निर्देश दिए, जहाँ वे स्वयं दस दिन बाद पहुंचने वाले हैं। उन्होंने पार्किंग और यातायात व्यवस्था को लेकर अस्थायी इंतजाम और शटल सेवा प्रारंभ करने पर ज़ोर दिया।

चारधाम यात्रा और पर्यटन सीजन को देखते हुए सीएम ने निर्देश दिए कि यात्री डेटा का सुव्यवस्थित संग्रह किया जाए, ताकि भविष्य की नीति-निर्माण प्रक्रिया में उसका उपयोग हो सके। साथ ही, प्रमुख मार्गों पर डिजिटल सूचना बोर्ड और एसएमएस अलर्ट सिस्टम की व्यवस्था विकसित करने को कहा गया है।

सहभागी अधिकारी

इस महत्वपूर्ण बैठक में गृह सचिव शैलेश बगौली, पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ, सभी जिलों के एसएसपी, एसपी और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

 


Share This Post

Leave a Comment