Explore

Search

Sunday, June 22, 2025, 10:29 am

Sunday, June 22, 2025, 10:29 am

LATEST NEWS
Lifestyle

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परेड ग्राउंड, देहरादून में 38वें राष्ट्रीय खेल 2025 के बैडमिंटन मुकाबलों का किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परेड ग्राउंड, देहरादून में 38वें राष्ट्रीय खेल 2025 के बैडमिंटन मुकाबलों का किया निरीक्षण
Share This Post

देहरादून के परेड ग्राउंड पर आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेल 2025 के अंतर्गत बैडमिंटन प्रतियोगिता का मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भव्य अवलोकन किया। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया और प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों से मिलकर उनका उत्साह बढ़ाया।

मेनस सिंगल बैडमिंटन फाइनल में तमिलनाडु के सतीश कुमार ने उत्तराखंड के सूर्यांश रावत को कड़ी टक्कर देते हुए 21-21, 21-17 से मात दी और स्वर्ण पदक अपने नाम किया। मुख्यमंत्री ने विजेता सतीश कुमार को गोल्ड मेडल और उपविजेता सूर्यांश रावत को सिल्वर मेडल पहनाकर सम्मानित किया।

खिलाड़ियों के साथ बातचीत में मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय खेलों के अनुभव जानने के साथ ही उत्तराखंड के नैसर्गिक सौंदर्य और सांस्कृतिक धरोहर की खिलाड़ियों द्वारा प्रशंसा पर खुशी जताई। खिलाड़ियों और आयोजकों ने मुख्यमंत्री का उत्साहपूर्ण स्वागत किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड के लिए गौरव का विषय है, जो राज्य की पहचान को न केवल देवभूमि के रूप में बल्कि खेल भूमि के रूप में भी मजबूत करेगा। खेल बुनियादी संरचनाओं के विकास पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि भविष्य में खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने जनता से अपील की कि वे खेल आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाएं।

उन्होंने यह भी बताया कि राष्ट्रीय खेलों के जरिए उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत, लोक संस्कृति और पारंपरिक खानपान देश भर के खिलाड़ियों और दर्शकों तक पहुंच रहा है।

इस मौके पर विधायक खजानदास, उपाध्यक्ष अवस्थापना अनुश्रवण परिषद श्री विश्वास डाबर, प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।


Share This Post

Leave a Comment