Explore

Search
Close this search box.

Search

Monday, September 16, 2024, 1:03 am

Monday, September 16, 2024, 1:03 am

Search
Close this search box.

मुख्यमंत्री जी ने दिखाई हरी झंडी: भोपाल-रीवा सुपरफास्ट नई रेलसेवा कि सौगात

भोपाल-रीवा
Share This Post

भोपाल-रीवा-भोपाल के मध्य नई सुपरफास्ट द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रेल सेवा का शुभारंभ

भोपाल-रीवा

मध्यप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल रेलवे स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर नई सुपरफास्ट द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रेल सेवा का शुभारम्भ किया। इस नई रेल सेवा का उद्देश्य भोपाल और रीवा के बीच यात्री यातायात को सुगम बनाना और दोनों शहरों के बीच संपर्क को सुदृढ़ करना है। इससे न केवल यात्रियों को यात्रा में सुविधा होगी, बल्कि यह दोनों शहरों के आर्थिक, सामाजिक, पर्यटन एवं सांस्कृतिक के विकास में भी योगदान बढ़ेगा। इस नई ट्रेन सेवा के शुभारंभ से यात्रियों में हर्षोल्लास देखा गया और उन्होंने रेलवे प्रशासन के इस कदम की सराहना की। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने भी रेलवे की इस पहल की प्रशंसा की और इसे यात्री सुविधाओं के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण बताया।

इस अवसर पर माननीय उप मुख्यमंत्री एवं वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा, माननीय खेल एवं युवा कल्याण, सहकारिता मंत्री श्री विश्वास सारंग, माननीय सांसद भोपाल श्री आलोक शर्मा, माननीय विधायक हुजूर श्री रामेश्वर शर्मा, माननीय विधायक बैरसिया श्री विष्णु खत्री, माननीय विधायक भोपाल (दक्षिण/पश्चिम) श्री भगवानदास सबनानी और माननीया महापौर श्रीमती मालती राय, शहर के अन्य गणमान्य व्यक्ति, मीडिया प्रतिनिधि एवं जन सामान्य नागरिक उपस्थित रहे।

*ट्रेन संख्या 22145/22146 भोपाल-रीवा-भोपाल सुपरफास्ट द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस की समय सारणी:-*

गाड़ी संख्या 22145 भोपाल-रीवा सुपरफास्ट द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस भोपाल स्टेशन से प्रत्येक शुक्रवार और रविवार को रात्रि 11:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 09:15 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 22146 रीवा-भोपाल सुपरफास्ट द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रीवा स्टेशन से प्रत्येक शनिवार और सोमवार को रात्रि 10:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 8:05 बजे भोपाल स्टेशन पहुंचेगी।

इस गाड़ी के चलने से नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, गाडरवाडा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर एवं सतना के नागरिको को भोपाल-रीवा आने जाने के लिए एक अतिरिक्त रेल सुविधा उपलब्ध हो गयी है|भोपाल-रीवा

नई ट्रेन सेवा से यात्रियों को यात्रा में सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। सभी यात्रियों से अनुरोध है कि वे इस नई सेवा का लाभ उठाएं और अपनी यात्रा को सुखद बनाएं।


Share This Post

Leave a Comment