मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने मंगलवार को कला और संस्कृति के केन्द्र, वैश्विक पर्यटन स्थल खजुराहो में आयोजित 50वें ’नृत्य समारोह’ का शुभारंभ किया। इस दौरान प्रदेश शासन के मंत्री श्री दिलीप अहिरवार, श्री धर्मेंद्र सिंह लोधी, प्रदेश उपाध्यक्ष व विधायक श्रीमती ललिता यादव, जिला अध्यक्ष श्री चन्द्रभान सिंह, विधायक श्री अरविन्द पटेरिया, श्री कामाख्या प्रताप सिंह, श्री राजेश शुक्ला सहित जनप्रतिनिधि, कला प्रेमी और आमजन ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बने। इस अवसर पर 1484 से अधिक कथक कलाकारों ने सामूहिक कथक कुंभ नृत्य प्रस्तुत कर विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया। वर्ष 1975 से आरंभ इस नृत्य महोत्सव की दुनियाभर में अपनी विशिष्ट ख्याति है।
Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.
Post Views: 94,831