सीएम की घोषणा के अनुरूप जारी हुई एक-एक करोड़ की राशि, विधायक ने जताया आभार (स्टेडियम और नए बस स्टैंड की सौगात)
बिजावर। क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला बबलू के सतत प्रयासों से बिजावर विधानसभा क्षेत्र को तमाम सौगातें क्रमवार मिल रही हैं। बीते रोज जहां बिजावर के महाविद्यालय में विज्ञान तथा वाणिज्य संकाय की कक्षा इसी सत्र से शुरू किए जाने की मांग मुख्यमंत्री द्वारा पूरी की गई थी वहीं दूसरी ओर अब बिजावार वासियों की ओर से विधायक श्री शुक्ला द्वारा मौनिया महोत्सव के दौरान मुख्यमंत्री से की गई नवीन बस स्टैंड निर्माण और स्टेडियम निर्माण की मांग को भी पूरा कराया गया है। उक्त कार्यों के लिए प्रथम किश्त के रूप में एक-एक करोड़ रुपए की राशि जारी की गई है, जिससे जल्द ही दोनों कार्यों का शीघ्र शुभारंभ होगा।
विधायक राजेश शुक्ला बबलू ने बताया कि पिछले दिनों बिजावर में आयोजित मौनिया महोत्सव में शामिल होने आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से उन्होंने बिजावर में स्टेडियम और नए बस स्टैंड का निर्माण कराने की मांग की थी, जिसे पूरा कराने का भरोसा उनके द्वारा दिया गया था। अपने वादे को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री द्वारा उक्त दोनों कार्यों को न सिर्फ स्वीकृतक कराया गया है, बल्कि कार्य शुरू कराने के लिए एक-एक करोड़ रुपए की राशि भी जारी की गई है। उन्होंने बताया कि उक्त राशि से शीघ्र ही दोनों कार्यों का श्रीगणेश कराया जाएगा ताकि जल्द से जल्द लोगों को उक्त दोनों उपलब्धियों का लाभ मिल सके। श्री शुक्ला ने कहा कि हमेशा से उनकी प्राथमिकता अपनी विधानसभा का चहुंमुखी विकास करना रहा है। क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य सभी मूलभूत सुविधाएं हों यही उनका सपना है, जिसे पूरा करने के लिए वे क्षेत्रवासियों के स्नेह और समर्थन से प्रयास करते हैं। उन्होंने राशि आवंटित किए जाने के लिए क्षेत्र की जनता की ओर से मुख्यमंत्री का आभार जताया है।
Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.