Explore

Search

Wednesday, February 12, 2025, 7:11 am

Wednesday, February 12, 2025, 7:11 am

भोपाल-रीवा नई रेल सेवा की स्वीकृति दिलाए जाने पर माननीय उप मुख्यमंत्री जी का राजा भोज एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत ll

भोपाल-रीवा के बीच नई रेल सेवा
Share This Post

आज दिल्ली से भोपाल आगमन पर विंध्य के गौरव माननीय उप मुख्यमंत्री जी का राजा भोज एयरपोर्ट पर रीवा-भोपाल नई ट्रेन की सौगात दिलाये जाने पर माननीय जी का अभिनन्दन किया गयाlभोपाल-रीवा के बीच नई रेल सेवा

भोपाल, 29/07/2024।भोपाल-रीवा के बीच नई रेल सेवा की स्वीकृतिl

भोपाल-रीवा के बीच नई रेल सेवा

*विधानसभा चुनाव में उठी थी रेल सेवा की मांग*
राजधानी भोपाल में बड़ी संख्या में विंध्य क्षेत्र की जनता रहती हैं। भोपाल के दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में ही करीब 50 हजार लोग रहते हैं, जबकि भोपाल लोकसभा क्षेत्र में इनकी संख्या 4 लाख से अधिक है। वर्तमान में भोपाल और रीवा के बीच केवल रेवांचल एक्सप्रेस ही सीधी रेल सेवा उपलब्ध है, जिसमें रिजर्वेशन मिलने में दो-दो महीने लग जाते हैं। ऐसे में रेवांचल एक्सप्रेस के अलावा एक और रेल सेवा की मांग लंबे समय से की जाती रही है।भोपाल-रीवा के बीच नई रेल सेवा

*सप्ताह में दो दिन चलेगी भोपाल-रीवा-भोपाल ट्रेन*
यह रेल सेवा 2 अगस्त से प्रारंभ होगी। फिलहाल यह ट्रेन सप्ताह में 2 दिन चलेगी। भोपाल से यह ट्रेन शुक्रवार और रविवार को रात्रि 10.30 बजे चलेगी और रानी कमलापति, इटारसी, जबलपुर होकर अगले दिन प्रातः 8.05 बजे रीवा पहुंचेगी। इसी तरह यह ट्रेन रीवा से शनिवार और सोमवार की रात्रि 11 बजे चलेगी तथा प्रातः 9.15 बजे भोपाल पहुंचेगीlभोपाल-रीवा के बीच नई रेल सेवा


Share This Post

Leave a Comment