Explore

Search
Close this search box.

Search

Sunday, September 8, 2024, 5:11 am

Sunday, September 8, 2024, 5:11 am

Search
Close this search box.

बमीठा पुलिस ने किया दो लूट की घटनाओं का खुलासा

बमीठा पुलिस
Share This Post

तीन आरोपी गिरफ्तार, 315 बोर के दो कट्टा सहित मोटर साईकिल जब्त

छतरपुर। बमीठा थाना क्षेत्र अंतर्गत जुलाई माह में हुई दो लूटों का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को पकडऩे में सफलता पायी है। पुलिस ने बताया कि 7 जुलाई एवं 21 जुलाई को अज्ञात बदमाशों द्वारा लूट की घटनाओं को अंजाम दिया गया था। मुखबिर की सूचना पर तीन आरोपियों को ग्राम राजगढ़ से पकड़ा गया है।

इन लूटों का हुआ खुलासा

बीती 07 जुलाई 23 को फरियादी नरेन्द्र पिता परसू अहिरवार उम्र 22 साल निवासी नंदलालपुरा के साथ मोटर साईकिल बमीठा से नन्दलालपुरा जाते समय लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। राजनगर रोड रेल्वे ब्रिज के नीचे गंज में रात्रि करीबन 10 बजे अज्ञात तीन बदमाशों ने रास्ता रोक कर देशी कट्टा अड़ाकर नगद 16700 रूपए लूट लिये थे। पीडि़त की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 238/23 धारा 341,392 का मामला कायम कर विवेचना में लिया गया। इसी तरह 21 जुलाई 23 को एयरटेल कम्पनी में काम करने वाले फरियादी रविन्द्र पिता यशोदानन्दन सिरौठिया उम्र 35 साल निवासी वार्ड न. 09 दीक्षित मुहल्ला चन्दला हाल निवासी बमीठा को मोटर साईकिल से मंडला जाते समय रात्रि करीबन 12.45 बजे चार नकाबपोश अज्ञात बदमाशों द्वारा चंदेल ढावा के पास मोटर साईकिल रोक मारपीट कर कट्टा अड़ाकर नगदी चार हजार रूपये, सेमसंग कम्पनी का मोबाईल, मोटर साईकिल तथा इलेक्ट्रोनिक सामान का बैग लूट कर ले गये थे। इस माले में भी पीडि़त की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 258/23 धारा 341,394 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। पुलिस ने इन दोनों वारदातों का खुलासा किया है।

बमीठा पुलिसआरोपियों तक पहुंची पुलिस

जुलाई माह में थाना बमीठा में हुई उक्त लूट की गम्भीर घटनाओं को देखते हुये थाना प्रभारी बमीठा पीआर डाबर के नेतृत्व मे टीम गठित कर अज्ञात आरोपीगण तथा माल की तलाश शुरू की गई। गठित टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम राजगढ़ में स्वर्गेश्वर महादेव मंदिर पहाडिय़ा के पास आरोपी मौजूद हैं। पुलिस ने उक्त तीनों आरोपियों जिनकी उम्र लगभग 19 से 21 साल है ग्राम सीलोन, चुरारन और बमारी के रहने वाले हैं। उक्त सभी आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर लूट की घटना स्वीकार की। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त की गई बिना नंबर की नई पल्सर मोटर साईकिल, दो 315 बोर के देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, 7200 रूपए नगद, लूटा गया बैग, इलेक्ट्रॉनिक सामान जब्त किया गया है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय से पांच दिन की रिमाण्ड पर लिया है। आरोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही है जिसमें अन्य खुलासा होने की संभावना है।

इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका

निरीक्षक पी आर डाबर थाना प्रभारी बमीठा, उप निरी विश्वनाथ सिंह यादव, सउनि अशोक शर्मा, रामरूप पाठक, कमलेश द्विवेदी, प्रआर हरिराम वर्मा, आर. नवीन चौरसिया, हरिप्रकाश गर्ग, रामबहादुर, नीकेश यादव, अमित, चालक प्रआर धर्मेन्द्र, सैनिक ब्रजबिहारी एवं साईबर सेल से उप निरी. सिद्धार्थ शर्मा , प्रआर संदीप तोमर, किशोर रैकवार, आर. धर्मराज पटेल, राहुल भदौरिया, विजय की अहम भूमिका रही। एएसपी विक्रम सिंह ने बताया कि इन वारदातों का खुलासा करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा नगद इनाम की घोषणा की गई है।


Share This Post

Leave a Comment