Explore

Search
Close this search box.

Search

Sunday, September 8, 2024, 5:26 am

Sunday, September 8, 2024, 5:26 am

Search
Close this search box.

इसी सत्र से बिजावर के महाविद्यालय में शुरू होंगी बीएसी और बीकॉम की कक्षाएं

Share This Post

विधायक राजेश बबलू शुक्ला ने की थी मांग,कैबिनेट की बैठक में मिली मंजूरी

छतरपुर/बिजावर– अपनी विधानसभा को ​शिक्षा के सुदृढ़ बनाने की मंशा से बिजावर विधायक राजेश शुक्ला बबलू द्वारा वि​​भिन्न प्रयास किए जा रहे हैं, इसी क्रम में एक और उपलब्धियां बिजावर क्षेत्र को मिली है। दरअसल बीते रोज हुई कैबिनेट की बैठक में बिजावर के शासकीय महाविद्यालय में विज्ञान और वा​णिज्य संकाय की कक्षाएं प्रारंभ करने की मंजूरी मिल गई है। विदित हो कि पिछले दिनों जब मुख्यमंत्री ​शिवराज सिंह चौहान बिजावर में आयोजित मौनिया महोत्सव के दौरान आए थे, तब विधायक श्री शुक्ला ने मंच से यह मांग रखी थी, जिसे पूरा कराने का भरोसा मुख्यमंत्री ने दिया था। अपने वादे के मुताबिक मुख्यमंत्री ने इस मांग को पूरा कर दिया है, जिससे बिजावर क्षेत्र के विद्यार्थियों में हर्ष का महौल है। वहीं विधायक राजेश शुक्ला बबलू ने भी मुख्यमंत्री और उच्च ​शिक्षा विभाग का आभार व्यक्त किया है।

विधायक राजेश बबलू शुक्ला ने की थी मांग,कैबिनेट की बैठक में मिली मंजूरी

बिजावर विधायक राजेश शुक्ला बबलू ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं के अनुपालन में शैक्षणिक सत्र 2023-24 से बिजावर के महाविद्यालय में नवीन विषय प्रारंभ किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सत्र 2021-22 से प्रदेश के समस्त विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू की गई है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में उल्लेखित प्रावधान अनुसार संचालित महाविद्यालयों को बहुसंकायी बनाया जा रहा है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति में निहित होते हुए वर्ष 2035 तक ग्रॉस एनरोलमेंट रेशियो को 26.3 से 50 प्रतिशत तक ले जाने का लक्ष्य भी नीति में रखा गया है। बीते रोज हुई कैबिनेट की बैठक में इस बात को मंजूरी दी गई है कि इसी सत्र से बिजावर के महाविद्यालय में बीएसी और बीकॉम की कक्षाएं संचालित की जाएंगी। आपको बता दें कि अभी तक बिजावर के महाविद्यालय में सिर्फ बीए की कक्षाएं संचालित हो रही थीं। क्षेत्र के विद्या​र्थियों की मांग पर विधायक श्री शुक्ला ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया था अन्य कक्षाएं भी इस महाविद्यालय में संचालित हों ताकि क्षेत्र के विद्या​र्थियों को स्थानीय स्तर पर उच्च ​शिक्षा मिल सके। उक्त मांग को पूरा कराए जाने पर विधायक श्री शुक्ला ने मुख्यमंत्री और उच्च ​शिक्षा विभाग का आभार व्यक्त किया है।


Share This Post

Leave a Comment