(डीपी समस्या) जन प्रतिनिधि का मतलब यह है कि ऐसा व्यक्ति जो हमेशा हर कठिनाई में लोगों के साथ हो — पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह
छतरपुर । शहर के वार्ड क्रमांक 13 से वार्डवासी लाइट की समस्या से हर जगह से परेशान होकर जन कार्यालय पहुंचे और लोगों ने अपने वार्ड की डीपी में परेशानी के कारण लाइट की कटौती के बारे में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह को बताया उन्होंने लोगों की बात को संज्ञान में लेकर उच्च अधिकारियों से बात कर लोगों की समस्या का समाधान करवाया वार्ड से दीपू इकबाल असलम रानू निजाम और सोहेब आदि लोग उपस्थित रहे।
Post Views: 100,046