Explore

Search

Tuesday, January 20, 2026, 8:30 am

Tuesday, January 20, 2026, 8:30 am

चंदला, बमीठा, गढ़ीमलहरा और लवकुशनगर में भी हुई कार्यवाही

कार्यवाही
Share This Post

पुलिस अधीक्षक के निर्देशों का पालन करते हुए जिला मुख्यालय के अलावा जिले के अन्य थाना क्षेत्रों में भी नशे के विरुद्ध कार्यवाही की गई। चंदला थाना पुलिस ने ग्राम हिडोरी बारी से एक व्यक्ति को 6 पेटी अवैध शराब के साथ पकड़कर आबकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया, जबकि बमीठा थाना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के सात अलग-अलग स्थानों में छापामार कार्यवाही करते हुए 25 लीटर देशी तथा अंग्रेजी शराब जप्त की है। बमीठा पुलिस द्वारा सात अलग-अलग प्रकरण पंजीबद्ध कर आरेपियों के विरुद्ध कार्यवाही प्रस्तावित की है। इसी तरह गढ़ीमलहरा थाना पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर नशाखोरी करने वाले दो व्यक्तियों को पकड़ा। साथ ही अवैध शराब बिक्री करने वाले एक व्यक्ति को पकड़कर उसके विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया है। लवकुशनगर थाना ने एक स्थान से करीब 4 लीटर अवैध शराब जप्त करने की कार्यवाही की है। ओरछा रोड थाना पुलिस ने भी एक स्थान से अवैध शराब जप्त करने की कार्यवाही की है।

 


Share This Post

Leave a Comment