Explore

Search

Monday, February 3, 2025, 1:32 pm

Monday, February 3, 2025, 1:32 pm

संपत्ति विवाद को लेकर लालच में आए एक बेटे ने गुस्से में आकर पिता को रॉड मारकर किया घायल हुआ फरार

संपत्ति विवाद
Share This Post

भोपाल राजधानी में संपत्ति विवाद को लेकर एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक बेटे ने अपने पिता के सिर पर लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ हमला करने लगा I वह तो गनीमत थी कि उसकी मां और पत्नी बीच में आ गई वरना युवक इतने गुस्से में था कि वह अपने पिता को मौत के घाट उतार देताI

यह मामला निशातपुरा इलाके के राजीव नगर में सामने आया है I इस संबंध में पुलिस ने हमारे संवाददाता को बताया कि “राजीव नगर निवासी 60 साल के हरि सिंह कनौजिया अपने घर में शनिवार की रात सोने की तैयारी कर रहे थे इसी बीच उनका पुत्र देवेंद्र कनौजिया आया और उनसे संपत्ति विवाद को लेकर विवाद करने लगा I दोनों के बीच गहमागहमी बढ़ती गई गुस्से में आए देवेंद्र ने घर में रखी लोहे की रॉड उठा लाया और अपने पिता पर रॉड से ताबड़तोड़ हमला करने लगा I उसी बीच उसकी मां रीता बीच-बचाव करने के लिए आई परंतु बेटे ने अपनी मां को भी अलग कर दिया I

संपत्ति विवादअपने ससुर को पिटता देख देवेंद्र की पत्नी सीता ने भी अपने पति को मारपीट करने से रोकने के लिए सामने आकर खड़ी हो गई किंतु आरोपी देवेंद्र पर मारपीट का ऐसा भूत सवार था कि उसने अपनी पत्नी के सिर पर भी लोहे की रॉड से हमला कर दिया I

सूचना पाकर पड़ोसियों ने पड़ोस में हो रहे लड़ाई झगड़े खून खराबे की जानकारी फोन लगाकर पुलिस को दी मौके पर पहुंची I पुलिस के आने से पहले ही आरोपी देवेंद्र वहां से फरार हो गया I

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है और कार्रवाई शुरू कर दी है


Share This Post

Leave a Comment

08:02