
छतरपुर। बीते रोज सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जो कि एक पुलिस आरक्षक और युवक के बीच हुए विवाद का था। बताया गया है कि नशे में धुत्त युवक द्वारा लड़कियों पर छींटाकशी की जा रही थी और जब पुलिस आरक्षक ने उसे रोकने का प्रयास किया तो युवक ने तैश में आकर उसके साथ हाथापाई कर दी। आरक्षक की शिकायत पर हाथापाई करने वाले युवक के विरुद्ध सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
