Explore

Search

Saturday, December 21, 2024, 8:32 pm

Saturday, December 21, 2024, 8:32 pm

आरक्षक के साथ हाथापाई करने वाले युवक पर मामला दर्ज

आरक्षक के साथ हाथापाई करने वाले युवक पर मामला दर्ज
Share This Post

आरक्षक के साथ हाथापाई करने वाले युवक पर मामला दर्ज
आरक्षक के साथ हाथापाई करने वाले युवक पर मामला दर्ज

छतरपुर। बीते रोज सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जो कि एक पुलिस आरक्षक और युवक के बीच हुए विवाद का था। बताया गया है कि नशे में धुत्त युवक द्वारा लड़कियों पर छींटाकशी की जा रही थी और जब पुलिस आरक्षक ने उसे रोकने का प्रयास किया तो युवक ने तैश में आकर उसके साथ हाथापाई कर दी। आरक्षक की शिकायत पर हाथापाई करने वाले युवक के विरुद्ध सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक युवक का नाम अजय प्रताप सिंह बघेल है और वह कांग्रेस के झुग्गी-झोपड़ी प्रकोष्ठ का नगर उपाध्यक्ष है। बीते रोज अजय प्रताप सिंह द्वारा नशे की हालत में छतरपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में लड़कियों पर छींटाकशी की जा रही थी तभी मौके पर मौजूद खजुराहो थाने के आरक्षक मनीष दुबे ने अजय को रोका। आरक्षक के टोकने से अजय बौखला गया और उसने आरक्षक मनीष दुबे के साथ गाली-गलौज करते हुए हाथापाई शुरू कर दी। इसी दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर लिया। उक्त घटनाक्रम के बाद आरक्षक मनीष दुबे ने सिविल लाइन थाना पहुंचकर अजय प्रताप सिंह बघेल की शिकायत की।


Share This Post

Leave a Comment