भोपाल राजधानी के एमपी नगर इलाके में एक व्यक्ति द्वारा झाड़-फूंक करने के नाम पर मंडीदीप निवासी एक विवाहिता के साथ करीब 8 साल से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मंडीदीप में रहने वाली एक विवाहित महिला को चक्कर आने की बीमारी थी उसके पति को पता चला कि एमपी नगर में अलकनंदा कांप्लेक्स में एक व्यक्ति झाड़ फूंक कर लोगों को ठीक करता है 1 मार्च 2015 को पति और उसकी मां अपनी बहू को लेकर एमपी नगर के जोन वन स्थित अलखनंदा कॉन्प्लेक्स में आरोपी दिलीप बुंदेला के ऑफिस में ले गये यहां आरोपी ने महिला का उपचार किया उसके बाद लगातार महिला को बुलाता रहा और अपने जाल में फंसा लिया फिर उसने विवाहिता के साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा अब कुछ दिनों पहले झाड़-फूंक करने वाले बाबा की हरकत से परेशान विवाहिता ने इस बात की जानकारी अपने पति और सास को दी पति उसे एमपी नगर थाने लाया और आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करा दिया इस मामले में बताया जाता है कि आरोपी लोगों की नौकरी लगवाने की बात भी करता था और झाड़-फूंक कर लोगों को ठीक करने का दावा भी करता था पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है और कार्रवाई शुरू कर दी हैl
