भोपाल राजधानी के कटारा हिल्स थाना इलाके एक खेत मालिक द्वारा एक विवाहिता के साथ जबरदस्ती रेप करने का मामला सामने आया है इस थाने के टीआई बी पी सिंह ने हमारे संवाददाता को बताया कि इस इलाके के पार्थ सिटी के पास एक किसान सुनील का खेत बना हुआ है इस खेत के मालिक ने दो कमरे बनाए हुए हैं उसमें से एक कमरा एक दंपत्ति को दिया हुआ है खेत मालिक सुनील ने शुक्रवार को दोपहर के समय जब 21 वर्षीय विवाहिता का पति काम से बाहर गया हुआ था मौका पाकर सुनील विवाहिता के कमरे में घुस गया और दरबाजे की चिटकनी लगाकर उसके साथ जबरदस्ती कर डाली शाम को घर पहुंचे पति को विवाहिता ने अपने साथ सुनील द्वारा जबरदस्ती बलात्कार करने की जानकारी दी शनिवार को दोनों पति-पत्नी ने कटारा हिल्स थाना पहुंचकर आरोपी सुनील के खिलाफ दुष्कर्म करने और धमकी देने का मामला दर्ज करायाl

Author: Canon Times
Post Views: 99,998