लोकसभा चुनाव 2024 में ऐतिहासिक विजयश्री की मनोकामना के साथ हुई चुनाव प्रबंधन कार्यालय की शुरूआत
भोपाल, दिनांक 12/02/2024। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में सोमवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा, लोकसभा चुनाव के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह, सह प्रभारी श्री सतीश उपाध्याय एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी, वरिष्ठ नेता श्री प्रभात झा, प्रदेश शासन के मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, वरिष्ठ नेता डॉ. नरोत्तम मिश्रा, वरिष्ठ नेता एवं विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह, वरिष्ठ नेता श्री रघुनंदन शर्मा, प्रदेश शासन के मंत्री डॉ. विश्वास सारंग सहित वरिष्ठ नेतृत्व ने विधि-विधान से पूजन-अर्चन व कन्यापूजन कर लोकसभा चुनाव प्रबंधन कार्यालय का शुभारंभ किया। साथ ही वरिष्ठ नेताओं ने भगवान से 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की 29 में से 29 सीटें जीतकर ऐतिहासिक विजय की कामना की।
चुनाव प्रबंधन कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर प्रदेश महामंत्री व विधायक श्री भगवानदास सबनानी, विधायक श्री रामेश्वर शर्मा, प्रदेश महामंत्री श्री रणवीर सिंह रावत, पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष श्री विनोद गोटिया, श्री सरदेंदु तिवारी, महापौर श्रीमती मालती राय, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा सिंह जादौन, प्रदेश मंत्री श्री राहुल कोठारी, प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेन्द्र शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री आशीष अग्रवाल, महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती माया नारोलिया, चुनाव प्रबंधन विभाग के संयोजक श्री प्रदीप त्रिपाठी, श्री एस.एस. उप्पल, प्रदेश प्रवक्ता डॉ. हितेष वाजपेयी, श्री पंकज चतुर्वेदी, श्री राजपाल सिंह सिसोदिया, डॉ. सनवर पटेल, सुश्री नेहा बग्गा, श्री मिलन भार्गव, श्री नरेंद्र सलूजा, निगम अध्यक्ष श्री शैतान सिंह पाल, श्री विकास विरानी, नगर निगम अध्यक्ष श्री किशन सूर्यवंशी, पैनलिस्ट श्रीमती वंदना त्रिपाठी, श्रीमती मंजरी जैन, श्री सचिन वर्मा, श्री चेतन सिंह, श्री रविन्द्र यति, श्री सुरजीत सिंह चौहान, श्री जगदीश यादव सहित पार्टी के पदाधिकारी व वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।
प्रदेश की सभी 29 लोकसभा जीतने का लक्ष्य – डॉ. मोहन यादव
लोकसभा चुनाव प्रबंधन कार्यालय का शुभारंभ करने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि उत्साह, उमंग और दोहरी खुशी के साथ पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों को जीतने का संकल्प लिया गया है। बड़ी खुशी की बात है कि आज चारों जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता विजयी हुए हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने झाबुआ में लोकसभा चुनाव का शंखनाद करते हुए जीत का जो मंत्र दिया है, उसे भाजपा के हम सभी कार्यकर्ता पूरा करने के लिए प्राणपण से जुट गए हैं। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में धारा 370 हटाने के साथ देश में धार्मिक पुनरूत्थान का कार्य किया जा रहा है।
लोकसभा चुनाव में हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने का लक्ष्य लेकर कार्य करेंगे-श्री विष्णुदत्त शर्मा
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा कहा कि आज प्रदेश कार्यालय में लोकसभा चुनाव प्रबंधन कार्यालय का पूजन अर्चन कर विधिवत उदघाटन हुआ है। चुनाव प्रबंधन कार्यालय के शुभारंभ पर ही शुभ संकेत मिल गए हैं। आज जबलपुर, सीहोर, खंडवा और अशोकनगर में हुए जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में भाजपा ने चारों जिला पंचायत अध्यक्ष पद जीत लिए हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने झाबुआ में हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने का मंत्र दिया है। हम सब कार्यकर्ताओं ने उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए काम करना शुरू कर दिया है। पार्टी कार्यकर्ता एक टीम स्प्रिट के साथ अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ऐतिहासिक बहुमत के साथ विजय सुनिश्चित करेगी। भाजपा सरकार गरीब कल्याण, सुशासन, विकास और जनहितैषी कार्यों को लेकर जनता के बीच जा रही है।
Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.