Explore

Search

Sunday, December 22, 2024, 4:37 pm

Sunday, December 22, 2024, 4:37 pm

भाजपा प्रदेश कार्यालय में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष, पूर्व विधायक, पूर्व मंडी उपाध्यक्ष एवं जनपद अध्यक्ष सहित आधा दर्जन नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की

BJP
Share This Post

प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश संगठन महामंत्री के समक्ष ली पार्टी की सदस्यता

भोपाल, दिनांक 12/02/2024। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी, वरिष्ठ नेता डॉ. नरोत्तम मिश्रा एवं वरिष्ठ नेता व विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह के समक्ष विदिशा कांग्रेस के जिलाBJP अध्यक्ष श्री राकेश कटारे, टीकमगढ़ के पूर्व विधायक श्री दिनेश अहिरवार, छतरपुर के पूर्व मंडी उपाध्यक्ष श्री कैलाश द्विवेदी, गौरिहार जनपद अध्यक्ष श्रीमती तुलसी अनुरागी, श्री आशीष द्विवेदी एवं श्री अनिल दीक्षित सहित आधा दर्जन नेताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

कांग्रेस में भगदड़ की स्थिति, भाजपा का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है : श्री विष्णुदत्त शर्मा

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने सदस्यता दिलाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है, कांग्रेस में भगदड की स्थिति है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की नीतियों से प्रभावित होकर आज कांग्रेस ने नेताआें ने पार्टी का दामन थामा है।BJP भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी कांग्रेस नेताओं को बधाई देकर उनका स्वागत करता हॅू। इस बार मिलकर प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटें जीतेंगे और सबसे ज्यादा वोट प्रतिशत प्राप्त कर देश भर में इतिहास बनाकर प्रदेश को स्वर्णिम मध्यप्रदेश बनाएंगे।

राम मंदिर जाने का प्रस्ताव ठुकराने से आहत हुआ : श्री राकेश कटारे

श्री राकेश कटारे ने कहा कि कांग्रेस ने जिस दिन भगवान राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा में जाने का प्रस्ताव ठुकराया उस दिन से आहत हुआ। मैंने भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति,BJP प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है।

इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री रघुनंदन शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री आशीष अग्रवाल, विदिशा जिला अध्यक्ष श्री राकेश जादौन उपस्थित रहे।

(आशीष अग्रवाल)


Share This Post

Leave a Comment

advertisement
TECHNOLOGY
Voting Poll
[democracy id="1"]