Explore

Search

Sunday, December 14, 2025, 3:22 am

Sunday, December 14, 2025, 3:22 am

युवाओं ने रक्तदान कर मनाया स्वतंत्रा दिवस

रक्तदान
Share This Post

छतरपुर । आपाजी ब्लड ग्रुप के रफत खान ने बताया कि कैलाश अवस्थी उम्र 50 वर्ष फिशर की समस्या से तथा रसूल खान उम्र 80 वर्ष रक्त की कमी के चलते इलाजरत थे। इस बात की जानकारी मिलने के बाद आपाजी ब्लड ग्रुप के प्रयास से युवा शेख वसीम और जितेंद्र सिंह ने तिरंगे को हाथ में लेकर स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान किया। इस मौके पर आपाजी ब्लड ग्रुप के कई सदस्यों ने रक्त परीक्षण भी कराया।

रक्तदानइस मौके पर अंजुमन सदर जावेद अली, एडवोकेट नाजिम चौधरी आदि ने युवाओं की पहल को सराहा। रक्तदान के अवसर पर प्राचार्य फरहान खान, अंजार राइन, ब्लड बैंक के दिनेश यादव, हिमांशु खरे उपस्थित रहे।
नौगांव के दो युवाओं ने भी किया रक्तदान

CG

Share This Post

Leave a Comment