Explore

Search
Close this search box.

Search

Friday, October 18, 2024, 9:32 am

Friday, October 18, 2024, 9:32 am

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

आवेदनों के निराकरण का फॉलोअप करें: कलेक्टर

आवेदन
Share This Post

जनसुनवाई में अनुपस्थित रहने पर अधिकारियों की कटेगी वेतन …आवेदन

छतरपुर । कलेक्टर संदीप जी.आर. ने मंगलवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला स्तरीय जनसुनवाई में लोगों से प्राप्त आवेदनों की सुनवाई की। जनसुनवाई में प्राप्त 130 शिकायती आवेदनों का परीक्षण करते हुये संबंधित विभाग को आवेदन निराकरण हेतु सौंपे गये। जनसुनवाई में एडीएम नमः शिवाय अरजरिया, सहायक कलेक्टर कार्तिकेय जायसवाल, एसडीएम बलवीर सिंह रमन सहित जिला स्तरीय विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर श्री जी.आर. ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों के निराकरण का फॉलोअप भी करें। ताकि समय पर आमजन की शिकायतों का निराकरण हो। उन्होंने एसडीएम छतरपुर को अनुभाग में अतिथि शिक्षक भर्ती को भी जांचने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने एडीएम को निर्देशित किया कि जो अधिकारी जनसुनवाई को गंभीरता से नहीं ले रहे और अनुपस्थित रहे उनका एक दिवस का वेतन काटा जाए। उन्होंने संबंधित एसडीएम को जमीन पर कब्जा दिलाने के प्राप्त आवेदनों का मौके पर जाकर निराकरण करने के निर्देश दिए।

आवेदनजनसुनवाई में शिक्षा, राजस्व, पुलिस, नगरीय निकाय, ग्रामीण विकास, विद्युत मण्डल, स्वास्थ्य, सिंचाई विभाग, खाद्य, श्रम, मत्स्य, सामाजिक न्याय, महिला एवं बाल विकास सहित विभिन्न शिकायती आवेदन प्राप्त हुये।


Share This Post

Leave a Comment