Explore

Search

Monday, December 23, 2024, 9:14 pm

Monday, December 23, 2024, 9:14 pm

दो नाबालिग स्कूली छात्राओं के साथ सामने आया छेड़छाड़ का मामला

छेड़छाड़
Share This Post

भोपाल राजधानी में लगातार स्कूली छात्राओं के साथ तेजी के साथ छेड़छाड़ के मामले आते जा रहे हैं I दो पुलिस थाने में मनचलों की छेड़छाड़ से परेशान दो स्कूली छात्राओं ने थानों में पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ 354 का मामला दर्ज कराया है I

पहला मामला कमला नगर थाना इलाके के राहुल नगर में सामने आया है I यहां रहने वाली कक्षा नौ की छात्रा 14 वर्षीय ने थाना कमला नगर में पहुंचकर पुलिस को बताया कि “इस इलाके में रहने वाला संजय रॉक नाम का युवक उसका स्कूल से घर, घर से स्कूल आते जाते वक्त पीछे किया करता है और सुनसान इलाके पर उसे रोककर अश्लील हरकत करने की कोशिश भी करता है”

उधर ऐसे ही दूसरा मामला रातीबड़ इलाके के सूरज नगर में सामने आया है यहां रहने वाली 16 साल की किशोरी ने बताया कि “वह समीप के स्कूल में कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा हैI सूरज नगर में रहती है गुरुवार को सुबह 11:00 बजे उसके माता-पिता काम से चले गए थेI घर में वह अकेली थी इसी दौरान मोहल्ले में रहने वाला आरोपी रोहित मालवीय घर में घुस आया और घर का दरवाजा बंद कर उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी I शोर मचाने पर आरोपी भाग खड़ा हुआ I पुलिस ने इस मामले में रोहित मालवीय के खिलाफ मामला दर्ज किया हैI

छेड़छाड़उधर अयोध्या नगर थाना इलाके में राजीव नगर में रहने वाली 50 साल की विवाहिता के साथ भी छेड़छाड़ का मामला दर्ज हुआ हैI इस मामले में पुलिस ने महिला के परिचित अमरीश शर्मा के खिलाफ 354 का मामला दर्ज किया हैI विवाहिता ने बताया कि “अमरीश शर्मा नाम का युवक उसके पति का परिचित है और वह उस पर बुरी नजर रखता हैI” आरोपी 2 महीने से उसके साथ मौका हाथ लगते ही छेड़छाड़ करने लगता है और उस पर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बना रहा हैI पुलिस ने विवाहिता की रिपोर्ट पर अमरीश के खिलाफ भी छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी हैI


Share This Post

Leave a Comment