भारतीय किसान संघ नर्मदा पुरम की जिला बैठक कृषि उपज मंडी समिति नर्मदा पुरम में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रामभरोस बसोतिया प्रांतीय संगठन मंत्री मनीष शर्मा संभागीय संगठन मंत्री दिनेश शर्मा की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुई बैठक में संगठन की गतिविधियां एवं आगामी कार्य योजना पर विस्तार से चर्चा करते हुए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ने बताया कि “इस वर्ष पूरे देश में एक करोड़ संसद के सदस्य बनाने का लक्ष्य लिया गया है जिसमें संगठन देश के 100000 गांव में अपनी पहुंच बनाएगाI”
उन्होंने नर्मदापुरम जिले के पदाधिकारियों से भी समर्पित भाव से इस कार्य को पूर्ण करने में सहयोग करने की अपील की I उन्होंने कहा कि संगठन की सफलता सिर्फ इस बात पर निर्भर है की कार्यकर्ता किसी दूसरे कार्यकर्ता का मूल्यांकन करने की अपेक्षा अपना मूल्यांकन स्वयं करेंI
प्रांतीय संगठन मंत्री मनीष शर्मा ने नर्मदा पुरम जिले में वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने पर कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए संगठन को निरंतर गतिशील एवं संगठित बनाए रखने के लिए नर्मदा पुरम जिले की प्रत्येक तहसील में वृक्षारोपण कार्यक्रम निरंतर जारी रखने 15 सितंबर को भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय ज्ञापन दिवस कार्यक्रम को जिले में सफल बनाने 21 सितंबर को जिले की प्रत्येक तहसील में बलराम जयंती धूमधाम से मनाने के साथ ही संगठन में युवा वर्ग को प्रोत्साहन देने उनको संगठन की रीति नीति से परिचित करवाने विदिशा जिले में अगस्त माह में आयोजित होने जा रहे युवा वाहिनी वर्ग शिविर मैं प्रत्येक तहसील से कम से कम पांच नव युवकों को सम्मिलित होने की अपील की हैI
उन्होंने सदस्य कार्यक्रम को कैसे सफल बनाया जाए इस पर उपस्थित पदाधिकारियों को मार्गदर्शन भी दिया I उन्होंने पदाधिकारियों से आह्वान किया कि संगठन के कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए वह निरंतर संभागीय संगठन मंत्री दिनेश शर्मा के संपर्क में रहें और उनसे समय-समय पर मार्गदर्शन भी प्राप्त करेंI
बैठक में जासलपुर ग्राम के नव युवा मनजीत सिंह राजपूत ने भारतीय किसान संघ की सदस्यता ग्रहण की जिनका पदाधिकारियों ने स्वागत कियाI
आज की बैठक में प्रदेश कार्यकारणी सदस्य मनमोहन व्यास प्रांतीय सदस्य सूरज बली जाट संभागीय अध्यक्ष सर्वज्ञ दीवान जिला अध्यक्ष देवेंद्र पटेल जिला मंत्री उदय पांडे के साथ ही सह मंत्री रजत दुबे उपाध्यक्ष संजय लोवंशी एवं लखन लाल चौधरी संभागीय सदस्य एसएस तिवारी एवं ग्यारसा पटेल रामेश्वर जाट शंकर सिंह रामेश्वर चोरे ललित चौहान गुलाब सिंह राजेश विश्वकर्मा संतोष लववंशी ब्रिज किशोर लोवंशी आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थेI
“शिव मोहन सिंह”
