जिले के 200 यात्रियों को मिलेगा लाभ
छतरपुर, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजनांतर्गत दिनांक 22 से 27 अगस्त 2023 तक छतरपुर जिले से 200 तीर्थ यात्री द्वारका जाएंगे। इस संबंध में कलेक्टर संदीप जी.आर. ने अधिकारियों को आदेश जारी किए हैं। तीर्थ यात्रा पर जाने हेतु इच्छुक पात्र व्यक्ति को संबंधित तहसील, जनपद पंचायत, नगर पालिका एवं नगर परिषद के कार्यालयों में शासकीय कार्य दिवसों में नियत दिनांक 10 अगस्त 2023 तक आवेदन करना होगा। योजना अंतर्गत मध्यप्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों जो 60 वर्ष या अधिक आयु के व्यक्ति (महिलाओं के मामले में 2 वर्ष की छूट) जो आयकरदाता नहीं है। आवेदन पत्र मात्र हिन्दी में ही भरा जाएगा। आवेदन के साथ पासपोर्ट साईज का नवीनतम रंगीन फोटो निर्धारित स्थान पर चस्पा कराना आवश्यक है तथा साक्ष्य के लिए आधार कार्ड एवं मतदाता परिचय पत्र की प्रतिलिपि दस्तावेज के रूप में प्रस्तुत करना आवश्यक है।
आवेदक 65 वर्ष या उससे अधिक आयु का है और वह सहायक ले जाना चाहता है, तो सहायक का आवेदन पत्र भी पृथक से प्राप्त करें। सहायक की आयु 18-50 वर्ष तक नियत की गई है, इससे अधिक या कम उम्र के सहायक मान्य नहीं होगे। तीर्थ यात्री अपने साथ ओरीजनल आधार कार्ड एवं वोटर कार्ड एवं पूर्ण कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट की छायाप्रति अनिवार्य रूप से रखे। तीर्थ यात्रा के लिए चयनित आवेदकों को उनके निवास से रेलवे स्टेशन और वापसी पर रेलवे स्टेशन से अपने निवास तक का खर्च खुद उठाना होगा। विशेष ट्रेन के लिए नियत समय से दो घंटे पहले पहुंचने की जिम्मेदारी चयनित आवेदकों की है, और इसकी जानकारी उन्हें प्रदान की जाएगी।
Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.