Explore

Search

Sunday, December 22, 2024, 11:23 am

Sunday, December 22, 2024, 11:23 am

सोसायटी ने उपज ले ली, लेकिन नहीं किया भुगतान

सोसायटी ने उपज ले ली, लेकिन नहीं किया भुगतान पैसे के लिए भटक रहे किसान ने कलेक्टर को सुनाई आपबीती
Share This Post

पैसे के लिए भटक रहे किसान ने कलेक्टर को सुनाई आपबीती

छतरपुर। पिछले दो माह से अपनी उपज का पैसा पाने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर काट रहे किसान ने मंगलवार को कलेक्टर की जनसुनवाई में आवेदन देकर अपनी आपबीती सुनाई है। कलेक्टर ने शीघ्र उसकी समस्या हल कराने का भरोसा दिया है।

सटई क्षेत्र के किसान गणेश दुबे ने बताया कि विगत 12 मई को उसने देवरा सोसायटी में अपने चने की उपज बेची थी, जिसका भुगतान 2 लाख 13 हजार 400 रुपए उसे एक सप्ताह में किए जाने का भरोसा दिया गया था लेकिन अब करीब दो माह का समय बीत गया है, अभी तक गणेश को उसकी उपज की राशि नहीं मिल सकी है। गणेश ने बताया कि पैसा न मिलने के कारण न तो वह खेती का कार्य पा रहा है और न ही उसके बच्चों का एडमीशन हो पा रहा है। गणेश ने बताया कि वह सभी अधिकारी-कर्मचारियों से भुगतान की गुहार लगा चुका है और 181 पर भी शिकायत कर चुका है लेकिन किसी ने भी उसकी समस्या को हल नहीं कराया। कलेक्टर को आवेदन देकर गणेश ने भुगतान कराने की गुहार लगाई है।


Share This Post

Leave a Comment