भोपाल राजधानी में लगातार नाबालिग छात्राओं के साथ छेड़छाड़ के मामले सामने आते जा रहे हैं स्कूल कॉलेज और कोचिंग जाने वाली छात्राएं खास तौर पर इन मनचलों की हरकतों से परेशान होने लगी हैं राजधानी में 24 घंटे के दरमियान दो छात्राओं ने थाने पहुंचकर अपने साथ हुई छेड़छाड़ की घटना की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई है पहली घटना कमला नगर थाना इलाके में सामने आई है इस इलाके के नेहरू नगर में रहने वाली नाबालिग छात्रा ने पुलिस को बताया कि वह निकट के एक स्कूल में 11वीं कक्षा की छात्रा है वह जब भी घर से आती जाती है आरोपी अजय उसका पीछा किया करता है और जब वह शनिवार की शाम स्कूल से घर लौट रही थी आरोपी ने सुनसान इलाके में उसका रास्ता रोक लिया और उसका हाथ पकड़कर छेड़छाड़ करने लगा उधर का छेड़छाड़ का दूसरा मामला कटारा हिल्स थाना इलाके में भी स्कूली छात्रा के साथ सामने आया है इस मामले की जानकारी देते हुए महिला इंस्पेक्टर सलोनी चौहान ने हमारे संवाददाता को बताया कि नाबालिग छात्रा ने आरोपी रोनक मौर्य के खिलाफ स्कूल से आते जाते वक्त छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज कराते हुए बताया कि आरोपी जब भी वह स्कूल के लिए घर से निकलती है उसका पीछा किया करता है और जब स्कूल छूट जाता उसके बाद फिर वह स्कूल से घर तक उसका पीछा करते हुए आता है पुलिस ने दोनों आरोपियों खिलाफ 354 का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी हैl
Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.