पार्टी ने क्षेत्र बदला तो हाथ जोड़कर निवेदन करूंगी
छतरपुर। विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही तमाम नेता क्षेत्र में सक्रिय हो गए हैं। रविवार को छतरपुर की पूर्व विधायक एवं पूर्व मंत्री रहीं ललिता यादव ने भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक निजी होटल में एक टिफिन पार्टी करते हुए चुनावी चर्चा की। कार्यकर्ताओं के पहले वे स्थानीय पत्रकारों के साथ भी सहभोज करने पहुंची। पत्रकारों से चुनावी चर्चा करते हुए उन्होंने कई मुद्दों पर अपने इरादे स्पष्ट किए।
एक सवाल के जवाब में ललिता यादव ने साफ कहा कि विधानसभा चुनाव 2023 के लिए वे छतरपुर विधानसभा से ही अपनी दावेदारी करेंगी। इसके लिए वे निरंतर पार्टी के निर्देशों पर क्षेत्र में सक्रियता के साथ काम कर रही हैं। यदि पार्टी ने पिछले चुनाव की तरह उन्हें सीट बदलने का निर्देश दिया तो वे हाथ जोड़कर पार्टी से निवेदन करेंगी कि उन्हें कहीं और शिफ्ट न किया जाए। उल्लेखनीय है कि भाजपा संगठन ने वर्ष 2018 के चुनाव में ललिता यादव का छतरपुर से टिकिट काटकर उन्हें बड़ामलहरा से प्रत्याशी बनाया था और उनके स्थान पर अर्चना सिहं को टिकिट दी गई थी। विधानसभा चुनाव 2018 में अर्चना सिंह छतरपुर से और ललिता यादव बड़ामलहरा से चुनाव हार गई थीं।
Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.