Explore

Search

Sunday, December 14, 2025, 1:50 am

Sunday, December 14, 2025, 1:50 am

टिफिन पार्टी में केंद्रीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के समक्ष रही जाने वाली प्रमुख मांगे इस प्रकार हैंl

Share This Post

1. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण जिस मार्ग को अपना कहते हुए टोल की वसूली कर रहा है उस मार्ग से भोपाल से बैतूल तक पालतू मवेशियों को तुरंत हटाने की गारंटी देl

2.जब तक एनएचएआई अपने अधीनस्थ मार्ग का संपूर्ण निर्माण ना कर दे जब तक बाधारहित परिवहन भोपाल से बैतूल तक ना हो जाए तब तक टोल वसूली का कार्यक्रम स्थगित किया जाएl

CG

3.निर्माण कंपनी द्वारा निर्मित किए जाने वाले मार्ग का वह हिस्सा जो पर्यावरण अनुमति के बगैर अटका हुआ था जिसका निर्माण कार्य शुरू किया गया है निर्माण होने तक पुराने मार्ग की यथास्थिति कायम की जाए क्षतिग्रस्त स्थानों पर रिपेयरिंग का कार्य संपन्न किया जाएl

4.जाम लगने की स्थिति में पूरी जवाबदारी जवाबदेही एनएचएआई प्रशासन द्वारा ग्रहण की जाए और जाम हटाने की त्वरित व्यवस्था भी एनएचएआई प्रबंधन द्वारा की जाए स्थानीय प्रशासन को इस काम से राहत दी जाएl

5.पुराने मार्ग  बनाए गए अब रोधको पर संकेतक लगाए जाएंl

6.जिम्मेदार अधिकारियों के मोबाइल नंबर पद एवं नाम सहित सार्वजनिक किए जाएंl


Share This Post

Leave a Comment