भोपाल राजधानी में लगातार पुलिस द्वारा अवैध शराब के खिलाफ मुहिम चलाकर बड़ी संख्या में अवैध शराब जप्त की जा रही है इसी के तहत पुलिस ने बेरसिया इलाके के ग्राम धेकपुर पुलिया के पास एक कार को रोका कार में नरसिंहगढ़ निवासी अरविंद गुर्जर और नजीराबाद निवासी रामबाबू गुर्जर बैठे हुए थे कार को रोककर जब पुलिस ने तलाशी ली तो उसमें से 88 क्वार्टर देसी शराब के जप्त हुए जिनकी कीमत पुलिस ने ₹80000 बताइए पुलिस ने कार को जप्त कर लिया है और इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे लगातार पूछताछ कर रही है इसके अलावा पुलिस ने खजूरी सड़क पुलिस ने ग्राम फंदा खुर्द में इंदर सिंह राजपूत को गिरफ्तार कर उसके पास से करीब 24 बीयर की बोतल 200 क्वार्टर देसी शराब के क्वार्टर कीमत 18 हजार रुपए और एक कार बरामद की है इंदर सिंह राजपूत बोलेरो कार में अवैध शराब भरकर ले जा रहा था बुधवार को दोपहर पुलिस ने यह कार्रवाई कीl
Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.