Explore

Search

Sunday, December 22, 2024, 10:09 pm

Sunday, December 22, 2024, 10:09 pm

ब्लू डार्ट ने ग्रुप सीएफओ और सीएफओ की नियुक्ति की, जो 1 सितंबर से प्रभावी होगी

Share This Post

वी एन अय्यर को ग्रुप चीफ फाइनैंशियल ऑफीसर के रूप में पदोन्नत किया गया
 सुधा पई को चीफ फाइनैंशियल ऑफीसर (सीएफओ) के रूप में नियुक्त किया गया

मुंबई, 12 जून, 2023: दक्षिण एशिया की प्रमुख एक्सप्रेस एयर, एकीकृत परिवहन एवं वितरण लॉजिस्टिक्स कंपनी ब्लू डार्ट ने ब्लू डार्ट एक्सप्रेस लिमिटेड (बीडीईएल), ब्लू डार्ट एविएशन लिमिटेड (बीडीएएल) और कॉनकॉर्ड एयर लॉजिस्टिक्स लिमिटेड (सीएएलएल) के ग्रुप सीएफओ के रूप में वी एन अय्यर की नियुक्ति का ऐलान किया है। सुधा पई को ब्लू डार्ट एक्सप्रेस लिमिटेड का सीएफओ बनाया गया है। ये दोनों नियुक्तियां 1 सितंबर 2023 से प्रभावी होंगी।
वी एन अय्यर एकाउंट्स, वित्त, कराधान, ट्रेजरी संचालन, वित्तीय विश्लेषण और आंतरिक नियंत्रण ढांचे की व्यापक पृष्ठभूमि से आते हैं, और ग्रुप सीएफओ की भूमिका निभाने के लिए उनके पास तीन दशकों से अधिक का अनुभव मौजूद है। उन्होंने सांख्यिकी में बीएससी की है और वे एक काबिल कॉस्ट एकाउंटेंट हैं। इससे पहले, उन्होंने पांच वर्षों के लिए ब्लू डार्ट एविएशन लिमिटेड के सीएफओ का पदभार संभाला था और एविएशन फाइनेंस में वह बड़े काम की विशेषज्ञता रखते हैं।

सीएफओ का पदभार संभालने जा रहीं सुधा पई एक काबिल कॉस्ट एकाउंटेंट हैं, जो वर्तमान में डीएचएल ग्रुप की अनुषंगी कंपनी डीएचएल ग्लोबल फॉरवर्डिंग, इंडिया की चीफ फाइनैंशियल ऑफीसर के रूप में कार्यरत हैं। सुधा पई एज़ीहॉल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की वित्त निदेशक और डीएचएल लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड (फ्रेट फॉरवर्डिंग डिवीजन) की सीएफओ एवं अनुपालन अधिकारी के रूप में अपने वित्तीय कौशल व सूझबूझ का प्रदर्शन कर चुकी हैं। अपनी विशेषज्ञता के दम पर, उन्होंने 8,000 करोड़ रुपये के कारोबार से जुड़े वित्तीय कार्य को सफलतापूर्वक प्रबंधित किया है तथा चार प्रमुख डिवीजनों और 800 से अधिक कर्मचारियों के वर्कफोर्स की निगरानी कर चुकी हैं। डीएचएल ग्लोबल फॉरवर्डिंग की अपनी भूमिका में, सुधा पई वरिष्ठ प्रबंधन टीम की एक अहम सदस्य हैं, जो सीधे रीजनल सीएफओ को रिपोर्ट करती हैं और कंट्री सीईओ को डॉटेड लाइन रिपोर्टिंग करती हैं।

ग्रुप सीएफओ के रूप में वीएन अय्यर और सीएफओ के रूप में सुधा पई की नियुक्ति के साथ, ब्लू डार्ट ने डिजिटल दुनिया में उत्कृष्टता प्रदान करने के अपने रणनीतिक उद्देश्य पूरा करने की दिशा में कंपनी के वित्तीय नेतृत्व को और समुन्नत किया है। कंपनी अपने हितधारकों के लिए सस्टेनेबल लॉजिस्टिक्स प्रोवाइडर, पसंदीदा निवेश और पसंद का नियोक्ता बनने के उद्देश्य से लगातार अभिनव प्रयोग करने के लिए प्रतिबद्ध है।


Share This Post

Leave a Comment

advertisement
TECHNOLOGY
Voting Poll
[democracy id="1"]