Explore

Search

Monday, December 23, 2024, 2:51 am

Monday, December 23, 2024, 2:51 am

डकैती की योजना बना रहे 5 हथियारबंद बदमाश पकड़े

डकैती की योजना बना रहे 5 हथियारबंद बदमाशों को सिविल लाइन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है
Share This Post

सिविल लाइन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर दबोचा (डकैती की योजना)

छतरपुर। इन दिनों डीआईजी ललित शाक्यवार और एसपी अमित सांघी के निर्देशन पर अपराधियों के विरूद्ध धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के अंतर्गत बीते रोज सिविल लाइन थाना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पन्ना रोड स्थित एक पहाड़ी के पीछे से 5 हथियारबंद बदमाशों को गिरफ्तार किया है। (डकैती की योजना) इनमें से तीन का पुराना आपराधिक रिकार्ड भी है। पकड़े गए आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है। उक्त कार्यवाही टीआई कमलेश साहू के नेतृत्व में अंजाम दी गई।

एसपी अमित सांघी ने बताया कि पिछले दिनों सिटी कोतवाली क्षेत्र में फायरिंग का एक मामला सामने आया था। पुलिस जब इसी मामले की पड़ताल कर रही थी तभी उसे सूचना प्राप्त हुई कि पन्ना रोड स्थित मॉडल स्कूल की पहाड़ी के पीछे 5 बदमाश अवैध हथियारों के साथ बड़ी वारदात की योजना बना रहे हैं। सिविल लाइन टीआई कमलेश साहू के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन कर इलाके को घेरा गया। पुलिस की टीमों ने जब यहां छापामार कार्यवाही की तो आरोपियों ने भागने की कोशिश की लेकिन चारों ओर से घिर जाने के कारण उक्त आरेापी पकड़े गए। पकड़े गए आरोपियों के नाम मोनू खान उर्फ मोनू पायलट, मिंटू उर्फ सिराज खान, सरफराज उर्फ लहसुन, शेख सादाब एवं दीपक गुप्ता बताए गए हैं। सभी आरोपियों के पास से कट्टे, जिंदा कारतूस एवं छुरे व लोहे का सरिया बरामद किया गया है। आरोपियों के पास से लोहे की आरी, ब्लेड, पेचकस जैसी चीजें भी बरामद हुई हैं।

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे डकैती की योजना बना रहे थे। उक्त पांचों आरोपी ग्राम कदारी में डकैती डालने की फिराक में थे। पांचों आरोपी छतरपुर की कुख्यात जफ्फू गैंग के सदस्य बताए जा रहे हैं। सभी आरोपियों को धारा 399, 402, 25/27 आम्र्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। उक्त कार्यवाही में टीआई कमलेश साहू, एसआई धर्मेन्द्र सिंह जोनवार, एसआई राजकुमार तिवारी, एएसआई हरिश्चन्द्र यादव, प्रधान आरक्षक प्रमोद नायक, राजीव मिश्रा, वीरेन्द्र, संजय कुमार, बृजेन्द्र गुप्ता, आरक्षक करन यादव, मनीष साहू, शिवप्रताप, अजय प्रताप सिंह, राकेश कुमार, भूपेन्द्र, नरेश सिंह, दिनेश, मुकेश अहिरवार, धर्मेन्द्र सरवैया, चन्द्रशेखर प्रजापति की सराहनीय भूमिका रही।


Share This Post

Leave a Comment

advertisement
TECHNOLOGY
Voting Poll
[democracy id="1"]